राजस्थान की सड़क पर दिखी 'द बर्निंग कार' लोगों में मचा हड़कंप, देखें वीडियो

जयपुर के सोडाला एलिवेटेड रोड पर शनिवार दोपहर एक कार में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते कार पूरी तरह से आग का गोला बन गई. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सड़क में जलती हुई कार को देख डरे लोग, वीडियो वायरल
जयपुर:

राजस्थान के जयपुर के सोडाला एलिवेटेड रोड पर शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया. जब एक चलती कार में अचानक से आग गई. आग लगने के बाद भी कार सड़क पर दौड़ती रही. ये खौफनाक मंजर देख सड़क पर मौजूद लोग डर गए और देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जलती हुई कार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

दरअसल एसयूवी में अचानक से आग लग गई. कार चालक कुछ समझ पाता उससे पहले आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी थी.  जानकारी के अनुसार कार के मालिक का नाम मुकेश गोस्वामी हैं, जो कि अलवर का रहने वाला है. हादसे के समय कार को मुकेश गोस्वामी का दोस्त जीतेंद्र जांगिड़ चला रहा था. जब जीतेंद्र जांगिड़ को कार में लगे ब्लोअर से धुआं निकलता हुआ महसूस हुआ तो उसने कार रोकी और उसे चेक किया. लेकिन अचानक कार में आग लग गई.

आग की वजह से हैंड ब्रेक खींचने के बावजूद कार अपने आप ही सड़क पर लुढ़कने लगी. जिससे सड़क पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आखिरकार कार एलिवेटेड रोड पर ढलान पर आकर रुकी. वहां मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस दौरान सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम भी लग गया.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: सनातनी भाषा में राम चरित मानस लिखने वाले इंजीनियर को जरूर सुनें