राजस्थान : शिक्षक भर्ती के पेपर से कुछ घंटे पहले 47 लोग गिरफ्तार

गहलोत ने ट्वीट किया, 'आज 24 दिसंबर को 9 से 11 बजे होने वाली शिक्षक भर्ती की सामान्य ज्ञान की परीक्षा को निरस्त किया गया है जिससे किसी भी मेहनतकश युवा के साथ अन्याय ना हो.'

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
जयपुर:

राजस्थान में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सामान्य ज्ञान के पेपर से कुछ घंटे पहले पुलिस ने शनिवार सुबह 37 छात्रों और सात विशेषज्ञों समेत कुल 44 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस पेपर को निरस्त कर दिया गया है.

पुलिस के अनुसार राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान विषय के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार लोगों में इसका मास्टरमाइंड जोधपुर निवासी सुरेश बिश्नोई और दो अन्य लोग शामिल हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सामान्य ज्ञान विषय का पेपर रद्द करने की घोषणा की जबकि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसको लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है, और कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस भर्ती परीक्षा में सामान्य ज्ञान का पेपर शनिवार सुबह नौ बजे से होना था.

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि पेपर लीक होने और परीक्षार्थियों को लेकर एक निजी बस के उदयपुर आने की गुप्त सूचना पर पुलिस टीमों ने शनिवार सुबह बेकरिया थाना क्षेत्र में एक बस को रोका. उन्होंने कहा कि बस में यात्रा कर रहे परीक्षार्थियों के पास परीक्षा का पेपर था.

पुलिस अधिकारी अभिषेक कुमार व मंजीत सिंह के नेतृत्व में उदयपुर पुलिस की पांच टीमों को यह कार्य सौंपा गया है. शर्मा ने कहा, 'एक नाके पर संदिग्ध बस को रोका गया और जांच की गई. 37 परीक्षार्थी लीक हुए पेपर के साथ पाए गए और विशेषज्ञों तथा निरीक्षकों सहित सात अन्य उपकरणों के साथ मिले. ये सभी जालोर जिले के रहने वाले हैं उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.'

उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि इस षड्यंत्र के मास्टरमाइंड ने पेपर उपलब्ध कराने के लिए 10 लाख रुपये लिए थे. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. उदयपुर पुलिस ने पिछले दिनों तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया था जो इस परीक्षा में बतौर डमी परीक्षार्थी के रूप में शामिल होने वाले थे. ये सभी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं.

Advertisement

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पेपर को निरस्त करने की घोषणा की और कहा कि युवाओं से अन्याय नहीं होगा. गहलोत ने ट्वीट किया, 'आज 24 दिसंबर को 9 से 11 बजे होने वाली शिक्षक भर्ती की सामान्य ज्ञान की परीक्षा को निरस्त किया गया है जिससे किसी भी मेहनतकश युवा के साथ अन्याय ना हो.'

उन्होंने लिखा, 'बाकी परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी. सरकार किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होने देगी एवं दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.'

Advertisement

वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा, 'आज फिर माध्यमिक शिक्षा सेकेंड ग्रेड की परीक्षा का पेपर लीक हो गया है, क्या कारण है बार बार पेपर इन गिरोहों के पास चला जाता है . राजस्थान सरकार को इन विद्यार्थियों की पीड़ा को समझना होगा और पेपर लीक करने वाले गिरोहों पर सख़्त कार्यवाही करनी होगी.'

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने ट्वीट किया, 'राजस्थान वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 की पहली पारी का पेपर निरस्त होना मुख्यमंत्री गहलोत की नाकामी का एक और प्रमाण. बेखौफ पेपर माफिया समूचे परीक्षा तंत्र पर हावी, युवाओं का भविष्य अंधकारमय.' भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी इस मुद्दे पर राज्य सरकार को निशाना बनाया.

Advertisement

यह भी पढ़ें - 
-- दिल्ली में गांधी परिवार के साथ 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुए अभिनेता कमल हासन
-- "जो प्यार इनसे मिला है, वही...": राहुल ने सोनिया गांधी के साथ फोटो शेयर कर कहा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Iran Protest: वेनेजुएला के राष्ट्रपति बन गए Donald Trump?
Topics mentioned in this article