राज कुमार आनंद ने दिल्ली के मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण के बाद पदभार संभाला

आनंद ने दिल्ली सचिवालय में अपना पदभार संभाल लिया एवं यह जिम्मेदारी देने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफ के बाद केजरीवाल ने पटेल नगर के विधायक आनंद को मंत्रिपरिषद में शामिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राजकुमार आनंद ने दिल्ली सचिवालय में अपना पदभार संभाल लिया है.

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राज कुमार आनंद को बृहस्पतिवार को राजनिवास में उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली सरकार के मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. आनंद ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं मुख्य सचिव नरेश कुमार की उपस्थिति में शपथ ली.

शपथ ग्रहण समारोह के बाद सक्सेना ने ट्वीट किया, ‘‘राज कुमार आनंद को राष्ट्रीय राजधानी परिक्षेत्र दिल्ली सरकार के मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वह दिल्ली एवं यहां की जनता की बेहतरी के लिए काम करेंगे.''

आनंद को बधाई देते हुए अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ राज कुमार जी को नई जिम्मेदारी मिलने पर बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं. कठिन मेहनत एवं ईमानदारी से दिल्ली के लोगों की सेवा कीजिए.''

आनंद ने दिल्ली सचिवालय में अपना पदभार संभाल लिया एवं यह जिम्मेदारी देने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफ के बाद केजरीवाल ने पटेल नगर के विधायक आनंद को मंत्रिपरिषद में शामिल किया है. गौतम ने एक धर्मांतरण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति को लेकर उठे विवाद के बाद पिछले महीने समाज कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ें-

Elon Musk का Twitter को बुनियादी ढांचे की लागत में कटौती का आदेश, महत्वपूर्ण मौकों पर फेल हो सकता है Twitter!
मध्य प्रदेश के बैतूल में भीषण सड़क हादसा, बस-कार की टक्कर में 11 की मौत
बेंजामिन नेतन्याहू के चुनाव जीतने के बाद इजराइल पर गाजा पट्टी ने किया हमला, दागे रॉकेट

Advertisement

Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम: मोरबी पुल से जुड़ी कंपनी के मालिक के सपनों का भारत

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने John Bolton की सुरक्षा हटाई