2 months ago
नई दिल्ली:

चुनावों में कथित धांधली, वोट चोरी और एसआईआर प्रक्रिया पर राजनीतिक हंगामा बरकरार है. इसी क्रम में मंगलवार को विपक्ष के सदस्यों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत 'इंडिया' ब्लॉक के लगभग सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया. विपक्ष '124 साल की मिंता देवी' की टी-शर्ट पहनकर आया, जिनका कथित तौर पर फर्स्ट वोटर में नाम दर्ज है. विपक्ष का आरोप है कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं, जनता के अधिकार छीन रहे हैं.
एसआईआर पर कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, "यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है. अगर चुनाव आयोग की पूरी बुनियाद ही संदेह के घेरे में है, तो चुनाव नतीजे भी संदिग्ध हैं और लोकतंत्र कमजोर होता है. इस मुद्दे को लगातार उठाया जाना चाहिए क्योंकि यह हमारी चुनावी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की वैधता पर सवाल उठाता है."

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ कि 300 सांसद सड़क पर आए. सभी सांसद शांतिपूर्वक चुनाव आयोग के पास जा रहे थे, लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया. विपक्ष के सांसदों को हिरासत में ले लिया गया और इधर, सरकार ने संसद में बिल पास कराया. यह एक तरीके की तानाशाही है. उन्होंने आगे कहा, "मतदाता सूची को लेकर शिकायतों पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए था. लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष ने भी मतदाता सूची के जरिए सबूत दिए थे. ऐसे में आयोग को स्वस्थ मतदान के लिए ब्योरा लेना चाहिए था."

                                     LIVE UPDATES

Aug 12, 2025 20:02 (IST)

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में ड्रोन उड़ाने वाला हिरासत में

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में ड्रोन उड़ाने की मनाही की दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में ही अनदेखी हो गई. कनॉट प्लेस में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उड़ा ड्रोन, दिल्ली पुलिस ने ड्रोन उड़ाने वाले को पकड़ा. पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में मुख्यमंत्री का प्रोग्राम था, जिसमें उनके लिए ड्रोन उड़ाया गया था हालांकि पिछले दिनों ही पुलिस कमिश्नर ने आदेश निकाला था, जिसमें दिल्ली में कोई भी ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है. पुलिस ने बताया कि एक शख्स को हिरासत में लिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Aug 12, 2025 19:51 (IST)

उत्तराखंड में 13 और 14 अगस्त को भारी बारिश का रेड अलर्ट

उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. 13 अगस्त और 14 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट है. देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, उधम सिंह नगर में रेड अलर्ट है. बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है. नदियों के किनारे रहने वालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

Aug 12, 2025 19:46 (IST)

राज्यसभा में इनकम टैक्स बिल पास हुआ

राज्यसभा में इनकम टैक्स बिल पास हो गया है , जिसके बाद राज्यसभा की कार्रवाई को 18 अगस्त के लिए स्थगित कर दिया गया है. सोमवार को इनकम टैक्स बिल लोकसभा में पास हुआ था. 

Aug 12, 2025 17:25 (IST)

15 अगस्त को मालेगांव में भी मांस की बिक्री पर प्रतिबंध

कल्याण डोंबिवली और नागपुर के बाद मालेगांव नगर निगम ने आदेश जारी किया है. नासिक के मालेगांव नगर निगम ने भी 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम सीमा के भीतर बूचड़खानों, मांस और मटन की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है. स्वतंत्रता दिवस, श्री कृष्ण जयंती के साथ-साथ जैन पयुर्षण पर्व, गणेश चतुर्थी, जैन संवत्सरी के दिनों में भी मांस और मटन की दुकानें यहां बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

Aug 12, 2025 17:24 (IST)

नागपुर में 15 अगस्त और कृष्ण जन्माष्टमी पर बंद रहेंगी मीट की दुकानें

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर नागपुर शहर में बंद रहेंगी मीट की दुकानें और बूचड़खाने.

Aug 12, 2025 17:24 (IST)

पश्चिम बंगाल OBC लिस्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट में शिकायत

पश्चिम बंगाल OBC लिस्ट मामले में  सुप्रीम कोर्ट में शिकायत की गई है. अंतरिम रोक के आदेश के बावजूद कलकत्ता हाईकोर्ट रोजाना आदेश जारी कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई को तैयार है. मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने पश्चिम बंगाल राज्य सरकार को अवमानना याचिका दायर करने को कहा है. दरअसल, पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसने राज्य की OBC लिस्ट पर रोक लगा दी थी. हाईकोर्ट ने OBC लिस्ट पर रोक लगाने वाले हाइकोर्ट के आदेश के खिलाफ ममता सरकार की याचिका पर भी नोटिस जारी किया था.

पिछली सुनवाई में मुख्य न्यायाधीश गवई ने कहा था कि हाईकोर्ट का आदेश प्रथम दृष्टया त्रुटिपूर्ण और आश्चर्यजनक है. हम इस पर नोटिस जारी करेंगे. हाईकोर्ट कैसे रोक लगा सकता है? आरक्षण कार्यपालिका के कार्यों का एक हिस्सा है. अदालत ने पहले इसे हाईकोर्ट की एक अलग पीठ के समक्ष रखने पर विचार किया, लेकिन अंततः मामले को दो सप्ताह बाद सूचीबद्ध किया.  ममता सरकार ने नई OBC लिस्ट पर रोक लगाने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

Advertisement
Aug 12, 2025 15:06 (IST)

संसद के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, चुनाव आयोग और सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

चुनावों में कथित धांधली, वोट चोरी और एसआईआर प्रक्रिया पर राजनीतिक हंगामा बरकरार है. इसी क्रम में मंगलवार को विपक्ष के सदस्यों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत 'इंडिया' ब्लॉक के लगभग सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया. विपक्ष '124 साल की मिंता देवी' की टी-शर्ट पहनकर आया, जिनका कथित तौर पर फर्स्ट वोटर में नाम दर्ज है. विपक्ष का आरोप है कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं, जनता के अधिकार छीन रहे हैं. 

Aug 12, 2025 12:55 (IST)

राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोप पर क्या बीजेपी को मिल गया कांग्रेस के खिलाफ नया हथियार?

कर्नाटक की राजनीति इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप के तूफान में घिरी है. राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले बेंगलुरु में आकर मतदाता सूची में हेराफेरी और वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन अब उसी कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर उनके पुराने सहयोगी से आए चौंकाने वाले आरोपों ने सियासी हलचल तेज कर दी है.  बीजेपी अब इसे राहुल गांधी का “सबसे बड़ा सेल्फ-गोल” बता रही है.  यहां पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
Aug 12, 2025 09:53 (IST)

तिरंगा रैली के दौरान डोडा में 1508 मीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

सोमवार को रंगा रैली के दौरान डोडा में 1508 मीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया.  बीजेपी की तरफ से आयोजित तिरंगा रैली में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. 

Aug 12, 2025 09:51 (IST)

वर्दी वाला लादेन...पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने क्यों पाक के सेना प्रमुख मुनीर की उड़ा दी धज्जियां

अमेरिका और रूस के बीच होने वाली प्रस्तावित बैठक से पहले, पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने पाकिस्तान और उसके सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर बेहद तीखा हमला बोला है. रुबिन ने असीम मुनीर को वर्दी पहने ओसामा बिन लादेन करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान की सोच और रणनीति से किसी भी तरह के रियायत देने पर भी बदलाव संभव नहीं है.  यहां पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
Aug 12, 2025 09:49 (IST)

ठाणे में दो चचेरे भाइयों की हत्या; पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

 महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कुछ अज्ञात हमलावरों ने दो चचेरे भाइयों की कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.  भिवंडी तालुका थाने के निरीक्षक हर्षवर्धन बर्वे ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे थाना क्षेत्र के खरदी गांव में हुई, जब अज्ञात हमलावरों ने दो चचेरे भाइयों पर तलवार और चाकू से हमला कर दिया.  उन्होंने बताया कि हमले में गंभीर रूप से घायल हुए दोनों भाइयों को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.  पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले की वजह का फिलहात पता नहीं चल सका है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election Breaking News: बिहार में BJP की दूसरी लिस्ट में इन दिग्गजों का नाम! | Maithili Thakur
Topics mentioned in this article