दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम सुहावना, बंगाल और ओडिशा में लू का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि आने वाले 2-3 दिनों में दिल्ली में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. इसके बाद तापमान धीरे-धीरे 1-2 डिग्री तक बढ़ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश (Delhi Rain) होने और तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए लू की चेतावनी (Heatwave Alert) जारी की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को अपने ताजा बयान में कहा कि आने वाले 2-3 दिनों में दिल्ली में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. इसके बाद तापमान धीरे-धीरे 1-2 डिग्री तक बढ़ सकता है.

आईएमडी (IMD) ने कहा कि सोमवार को भी हल्की बारिश की संभावना है. आईएमडी दिल्ली के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि दिल्ली में हमारा अनुमान है कि आने वाले 2-3 दिनों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है और इसके साथ ही कल हल्की बारिश की भी संभावना है.

पश्चिम बंगाल में हमने रेड अलर्ट जारी किया है क्योंकि वहां लू से लेकर भीषण लू चल रही है. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, 'इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 6.5 से 4 डिग्री अधिक है. आईएमडी ने शनिवार को ओडिशा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जबकि अगले पांच दिनों के लिए झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया' गठबंधन 300 से ज्यादा सीट जीतेगा: उद्धव ठाकरे

ये भी पढ़ें : CM केजरीवाल ने एम्स विशेषज्ञों के सामने इंसुलिन का मुद्दा नहीं उठाया : तिहाड़ प्रशासन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bengal Politics: TMC में मची महाभारत पर क्या ममता बनर्जी की नसीहत उनके सांसद मानेंगे?