प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को बारिश से हिमाचल प्रदेश को हुए नुकसान की जानकारी दूंगा : CM सुक्खू

हिमाचल प्रदेश में 24 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 187 लोगों की मौत हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मुख्यमंत्री के अनुसार, हिमाचल में बारिश के कारण 8,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. (फाइल)
शिमला:

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को कहा कि वह जल्द ही दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करके उन्हें बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश को हुए नुकसान के बारे में जानकारी देंगे. मुख्यमंत्री ने यहां जारी एक बयान में कहा कि एक केंद्रीय टीम ने राज्य का दौरा कर नुकसान का आकलन किया है और यह एक रिपोर्ट सौंपेगी. सुक्खू ने कहा कि वह जल्द ही दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को भारी बारिश के कारण राज्य को हुए नुकसान के बारे में जानकारी देंगे. 

मुख्यमंत्री के अनुसार, हिमाचल प्रदेश को बारिश के कारण 8,000 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है. अधिकारियों ने कहा कि सुक्खू अगस्त के पहले सप्ताह में दिल्ली जा सकते हैं. 

रविवार को चंबा जिले की यात्रा के दौरान सुक्खू ने 82.14 करोड़ रुपये की 14 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. 

Advertisement

बयान में कहा गया है कि उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य संस्थानों, आवासीय परिसरों और अन्य कार्यालयों की इमारतों का उद्घाटन किया और सड़कों व स्वास्थ्य संस्थानों की आधारशिला रखी. 

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में 24 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 187 लोगों की मौत हो चुकी है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 34 लोग लापता हैं. 

Advertisement

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, बारिश में लगभग 702 घर बह गए हैं, जबकि 7,161 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश का टूरिज्म इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित, 5620.22 करोड़ रुपये नुकसान का अनुमान
* हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश अनुमान, 9 जिलों के लिए जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
* हिमाचल में अचानक आई बाढ़ से लगभग 8,000 करोड़ रुपये का नुकसान: CM सुखविंदर सिंह सुक्खू

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pahalgam Terror Attack | Pakistan | Bhopal Rape Case | Canada Election 2025