गर्मियों की छुट्टियों में सफर रहने वाला है और आराम, रेलवे चलाएगा 14 हजार से ज्यादा ट्रेनें

गर्मियों के सफर को आसान बनाने के लिए रेलव ने 14,000 हजार से अधिक ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है.अलग अलग शहरों से चलेंगी ट्रेन

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

भारतीय रेलवे गर्मियों की छुट्टियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है. स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को सफर करने में राहत मिलेगी. भारतीय रेलवे इस बार गर्मियों में 14587 से अधिक स्पेशल ट्रेनों को ट्रैक पर दौड़ाएगी. पिछले वर्ष की तुलना में 1500 से अधिक ट्रेन चलेंगी

किस क्षेत्र से कितनी समर ट्रेनें

गर्मी की छुट्टियों की वजह से भारतीय रेलवे ने अलग-अलग राज्यों से अतिरिक्त ट्रेन बढ़ा दी हैं. गर्मी में लोगों को आवाजाही में कोई परेशानी न हो क्योंकि छुट्टियों के दौरान लोग जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड राज्यों के अलग-अलग जिलों में घूमने के लिए पहुंचते हैं. जिससे यात्रियों को इन रूटों पर सफर करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसलिए पूर्व मध्य रेलवे(ECR)जोन  के अनुसार बिहार से 2893 ट्रिप समर स्पेशल चलेगी. वहीं पश्चिम रेलवे यानी महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश से 2192 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलेगी.इसके अलावा उत्तर रेलवे यानी दिल्ली और उसके आसपास की क्षेत्र से 1882 ट्रेन और दक्षिण पश्चिम रेलवे जोन बेंगलुरु के आसपास की क्षेत्र से 1315 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलेगी.

ये है ट्रेनों की लिस्ट

लोकमान्य तिलक से कानपुर,  अहमदाबाद से आगरा ,  पुरी से ग्वालियर,   दानापुर से लोकमान्य तिलक , निजामुद्दीन से पुणे, गुवाहाटी से श्री माता वैष्णव देवी धाम ,  बेंगलुरु से भगत की कोठी ,  चंडीगढ़ से लखनऊ ,  दरभंगा से दिल्ली ,  आनन्द विहार से मुजजफ्फरपुर ,  आनंद विहार से सीतामढ़ी ,  आनंद विहार से जोगबनी,  सहरसा से आंनद विहार ,  गया से दिल्ली ,  लखनऊ से चंडीगढ़,  दिल्ली से लखनऊ की ट्रेन शामिल है. 






 

Featured Video Of The Day
America और Russia में होनी वाली है Nuclear War? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article