रेलवे ने 10 महीने की बच्ची को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी, मां-बाप की दुर्घटना में हो गई थी मौत

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) ने एक बयान में कहा, ‘‘चार जुलाई को एसईसीआर, रायपुर रेल मंडल के कार्मिक विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के लिए 10 महीने की बच्ची का पंजीयन किया गया था.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बच्ची 18 वर्ष की होने के बाद रेलवे में काम कर सकती है. (प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) में एक दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाली 10 महीने की बच्ची को रेलवे ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह 18 वर्ष की होने के बाद रेलवे में काम कर सकती है. उन्होंने बताया कि राज्य के इतिहास में संभवत: पहली बार इस उम्र की बच्ची को अनुकंपा के आधार पर ऐसा प्रस्ताव दिया गया.अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियों का उद्देश्य मृत सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान करना है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) ने एक बयान में कहा, ‘‘चार जुलाई को एसईसीआर, रायपुर रेल मंडल के कार्मिक विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के लिए 10 महीने की बच्ची का पंजीयन किया गया था.''

बयान में कहा गया है, ‘‘बच्ची के पिता राजेंद्र कुमार भिलाई के एक रेलवे यार्ड में सहायक के रूप में कार्यरत थे. एक जून को एक सड़क दुर्घटना में उनकी पत्नी के साथ उनकी मौत हो गई थी. हालांकि, बच्ची बच गई थी.''

इसमें कहा गया है, ‘‘कुमार के परिवार को रायपुर रेल मंडल द्वारा नियमानुसार हर संभव सहायता प्रदान की गई.''

अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने रेलवे के रिकॉर्ड में आधिकारिक पंजीकरण कराने के लिए बच्ची के उंगलियों के निशान लिए हैं.

ये भी पढ़ेंः 

* दिल्ली : शारीरिक संबंध बनाने से किया इंकार, युवक ने की 22 साल की युवती की हत्या
* यूपी और छत्तीसगढ़ आमने-सामने, क्यों होते हैं राज्यों की पुलिस के बीच विवाद?
* Razorpay ने बिना बताए दिल्ली पुलिस से शेयर किया डोनेशन का डाटा : Alt News

बड़ी खबर: सहयोगी के साथ मूसेवाला हत्याकांड का शूटर गिरफ्तार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Taliban ने लूटे पाक के टैंक-हथियार! जंग रोकने पाक रोया| | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon