रेल मंत्री ने 2024 से पहले कश्मीर के लिए ट्रेन सेवा का वादा किया

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश के दूरस्थ क्षेत्रों को मोबाइल और इंटरनेट संपर्क माध्यम से जोड़ने के लिए व्यवस्थित सर्वेक्षण किए जा रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
जम्मू:

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को वादा किया कि कश्मीर घाटी के साथ रेल संपर्क 2024 से पहले जनता के लिए खोल दिया जाएगा. एक सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि देश के दूरस्थ क्षेत्रों को मोबाइल और इंटरनेट संपर्क माध्यम से जोड़ने के लिए व्यवस्थित सर्वेक्षण किए जा रहे हैं.

रेल मंत्री जम्मू रेलवे स्टेशन और सामुदायिक सेवा केंद्र के दौरे पर आये थे. उन्होंने यहां लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया.

प्रवक्ता ने बताया कि रेल मंत्री ने वादा किया है कि कश्मीर के लिये रेल संपर्क 2024 से पहले शुरू हो जाएगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Bill को लेकर Bengal में जमकर प्रदर्शन, सरकार के फैसले पर उठाए सवाल | Waqf Protest
Topics mentioned in this article