राहुल ने कहा- मेरा माइक ऑन कीजिए, स्पीकर बोले- मेरे पास स्विच नहीं; फिर संसद में कौन ऑन-ऑफ करता है सांसदों के माइक?

ओम बिरला ने कहा कि ''माइक मैं बंद नहीं करता हूं, यहां कोई बटन नहीं होता.'' सवाल यह है कि फिर लोकसभा में सांसदों के माइक ऑन-ऑफ कौन करता है?

Advertisement
Read Time: 5 mins
राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष से नीट-यूजी में गड़बड़ी के मामले पर चर्चा की मांग की थी.
नई दिल्ली:

संसद के दोनों सदनों में शुक्रवार को नीट-यूजी (NEET-UG) परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इस मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का माइक (Mike) बंद हो गया. इसको लेकर उन्होंने सवाल उठाया. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) से कहा कि उनका माइक ऑन कर दें. इस पर बिरला ने कहा कि ''माइक मैं बंद नहीं करता हूं, यहां कोई बटन नहीं होता.'' सवाल यह है कि फिर लोकसभा में सांसदों के माइक ऑन-ऑफ कौन करता है? 

Advertisement

संसद के दोनों सदनों में प्रत्येक संसद सदस्य की टेबल पर एक माइक होता है, जिससे वे अपनी बात संसदीय सत्रों के दौरान अध्यक्ष और अन्य सदस्यों तक पहुंचाते हैं. लोकसभा में चर्चा में जो सदस्य अपनी बात रख रहा होता है, उसका माइक ऑन होता है. जैसे ही वह अपनी बात खत्म करता है उसका माइक ऑफ हो जाता है. 

अध्यक्ष के पास नहीं होता कोई स्विच

लोकसभा और राज्यसभा में सांसदों के माइक ऑन या ऑफ करने के लिए अध्यक्ष या सभापति के पास कोई स्विच नहीं होता. यही बात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल गांधी से कही. सवाल यह है कि बहस के बीच किसी का माइक यदि बंद कराना हो तो क्या व्यवस्था है? इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष सीधे तौर पर माइक बंद करने के लिए नहीं कहते. यह निर्देश संकेतों में दिए जाते हैं.

Advertisement

     

Advertisement

वास्तव में संसद सदस्यों के माइकों के स्विच लोकसभा में अध्यक्ष के आसन के दोनों ओर बैठे साउंड इंजीनियरों के पास होते हैं. उनके पास हर सांसद का नंबर और माइक का कंट्रोल होता है. जैसे कि शून्यकाल में हर सांसद को बोलने के लिए तीन मिनिट का समय मिलता है. जैसे ही यह अवधि पूरी होती है, साउंड इंजीनियर उनका माइक बंद कर देते हैं. इसी तरह जब अध्यक्ष के आसन से निर्देश आता है तो साउंड इंजीनियर उसका पालन करते हैं. जैसे ही अध्यक्ष की ओर से कहा जाता है कि कोई बात रिकार्ड पर नहीं जाएगी तो माइक बंद कर दिया जाता है. किसी चर्चा के दौरान बीच में बोलने वाले सदस्य का माइक भी बंद कर दिया जाता है.  

Advertisement
कांग्रेस ने लगाया माइक बंद करने का आरोप

शुक्रवार को जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी का मुद्दा उठ गया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में नीट पेपर लीक पर चर्चा के लिए समय मांगा जबकि स्पीकर ओम बिरला राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के बाद नीट पेपर लीक के मुद्दे में चर्चा कराना चाहते थे. इसी बात को लेकर संसद में भारी हंगामा हुआ. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि लोकसभा में नीट पेपर लीक पर चर्चा की मांग करने पर राहुल गांधी का माइक बंद कर दिया गया.

Advertisement

लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही नेता विपक्ष राहुल गांधी ने उनका माइक ऑन करने की मांग की. इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि माइक का बटन उनके पास नहीं है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल गांधी से कहा कि, ''आप सदन में नेता प्रतिपक्ष हैं, आप संसदीय मर्यादा का पालन करेंगे.'' इस पर राहुल गांधी ने कहा कि, ''नीट (NEET) का मुद्दा गंभीर मसला है.'' राहुल के इस कथन पर विपक्ष के अन्य सांसदों ने कहा कि, माइक ऑफ है.

बिरला ने कहा कि, ''मैं पहले भी कह चुका हूं कि मेरे पास माइक ऑफ करने का कोई बटन नहीं होता है.'' इस पर राहुल गांधी ने कहा कि, ''मेरा माइक तो ऑन कर दीजिए.'' उन्हें स्पीकर ने जवाब दिया कि, ''आप जो बोलेंगे अभी कुछ रिकॉर्ड में नहीं जाएगा.''

नीट के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा

इसके बाद नीट के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. आखिरकार सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

लोकसभा में राहुल गांधी का माइक ऑफ होने का मुद्दा कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर भी उठाया. कांग्रेस ने एक्स पर वीडियो शेयर किया. पार्टी ने लिखा, ''जहां एक ओर नरेंद्र मोदी NEET पर कुछ नहीं बोल रहे, उस वक्त विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी युवाओं की आवाज़ सदन में उठा रहे हैं. लेकिन...ऐसे गंभीर मुद्दे पर माइक बंद करने जैसी ओछी हरकत करके युवाओं की आवाज को दबाने की साजिश की जा रही है.."

खरगे का भी माइक बंद

कांग्रेस ने राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे का माइक भी ऑफ कर दिए जाने की शिकायत की. पार्टी ने एक्स पर कहा-  ''देश में पेपर लीक से पीड़ित छात्रों की आवाज कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सदन में उठाई लेकिन उनका 'माइक ऑफ' कर दिया गया.''

यह भी पढ़ें -

नेता विपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष से मांगी माइक, इस पर ओम बिरला ने दिया यह जबाव

"सरकार चर्चा करने को तैयार": नीट को लेकर सदन में विपक्ष के हंगामे पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान

Featured Video Of The Day
Himachal में Bharmour के एक गांव का मामला, प्रशासन ने नहीं सुनी तो गांववालों ने ख़ुद बनाई Road