पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ खाद्य तेल के दामों में भी हुई बढ़ोत्तरी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाई हैं. खाद्य तेल की कीमतें पिछले पांच-छह माह में तेजी से बढ़ी हैं और इसका असर महिलाओं के किचन के बजट पर पड़ा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने खाद्य तेल की बढ़ती कीमतों पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उनकी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने मंगलवार को एक ट्वीट किया जिसमें एक अखबार की खबर भी अटैच की गई है. इस खबर में तेल के दाम बढ़ने से खाने-पीने की चीजों के महंगे होने का जिक्र है. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'खाया भी, ‘मित्रों' को खिलाया भी.बस जनता को खाने नहीं दे रहे.' अपने ट्वीट के साथ उन्होंने PriceHike का हैशटैग इस्तेमाल किया है.
राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी में भूपेंद्र यादव, स्मृति ईरानी को मिली जगह