कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने संसद के बजट सत्र में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)के संबोधन को लेकर जवाबी हमला बोला है. पीएम ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में अपने संबोधन में कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा था. अपने संबोधन में उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru)का भी बार-बार जिक्र किया था. पंडित नेहरू को लेकर पीएम के बयान पर राहुल ने मंगलवार को अपनी बात रखते हुए कहा, 'पीएम कांग्रेस से डरते हैं और उसी डर की वजह से बोल रहे है, घबराहट है.' राहुल ने कहा कि मेरे ग्रेट ग्रैंड फादर ने क्या किया, इसके लिए किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नही है. उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान साथ आ गए हैं, प्रधानमंत्री इससे सचेत हो जाएं.
लता मंगेशकर के परिवार से कैसा सलूक किया गया, इस बारे में सोचना चाहिए : कांग्रेस पर पीएम का निशाना
राहुल ने कहा, ' मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पीएम, मेरे परदादा या कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हैं. भारत के लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि आप देखें कि पीएम क्या कर रहे हैं? वह तीन काम कर रहे हैं. वह दो भारत बना रहे हैं. चुनिंदा लोगों के समूह के साथ भारत के अत्यंत धनी लोगों के लिए एक और एक भारत उन अधिकांश भारतीयों के लिए जिनके पास कोई उम्मीद नहीं है, जिनके पास रोजगार नहीं है और जो महंगाई का सामना कर रहे हैं.' कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह (पीएम) भारत के संस्थानों पर हमला कर रहे हैं और उन्हें नष्ट कर रहे हैं. वह भारत को खतरे में डाल रहे हैं क्योंकि उनकी विदेश नीति दिवालिया है. उन्होंने चीन और पाकिस्तान को एक साथ आने की इजाजत दी है. विदेश मंत्री, भौगोलिक स्थिति को अच्छी तरह से नहीं जानते हैं, चीन में पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी बैठे हैं. उन्होंने कहा, पीएम को समझना होगा कि चीनी और पाकिस्तानी अब एक हैं. भारत अब ढाई मोर्चों का सामना नहीं कर रहा है, बल्कि भारत एक मोर्चे का सामना कर रहा है. भारत एक साइबर महाशक्ति का सामना कर रहा है. मैं सरकार को सलाह दे रहा हूं कि कृपया जागें. आप अभी सो रहे हैं. तथ्य यह है कि चीनियों ने लद्दाख में प्रवेश किया है. तथ्य यह है कि उन्होंने डोकलाम में प्रवेश किया. कृपया जागो क्योंकि यह देश के लिए बहुत खतरनाक है.'
'परिवारवादी राजनीति में सबसे पहली कैजुअल्टी टैलेंट की होती है' : PM मोदी ने कांग्रेस को घेरा
राहुल गांधी ने कहा, 'मैंने पहले कोविड के बारे में कहा था कि कोविड से खतरा है लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. पीएम ने भी मेरी बात नहीं मानी. अब मैंने सदन में बोला है कि चीन और पाकिस्तान से खतरा है, इसको गंभीरता से लेना चाहिए. यह मजाक नहीं है.देश को कमजोर किया जा रहा है.' पीएम के कांग्रेस पर हमले को लेकर राहुल ने कहा, 'डरते हैं थोड़ा कांग्रेस से. थोड़ी घबराहट है क्योंकि कांग्रेस सच्चाई बोलती है उनका पूरा मार्केटिंग का धंधा है.उनके रिश्ते हैं, मित्र है तो झूठ फैलाया हुआ है तो अंदर डर तो होगा ही. वो संसद में दिखा. मतलब पूरा का पूरा भाषण कांग्रेस के बारे में और जवाहर लाल नेहरू को लेकर था. बीजेपी ने जो किया या उनके क्या वायदे थे उस बारे में कुछ नही बोला. कुछ न कुछ तो है, डर तो है.'