'चीन-PAK को आप साथ लाए, भारत के लिए गंभीर खतरा', संसद में PM पर बिफरे राहुल गांधी

राहुल गांधी ने पीएम पर हमला करते हुए कहा, "भारत का रणनीतिक लक्ष्य चीन और पाकिस्तान को अलग रखना होना चाहिए था, लेकिन आपने जो किया है वह उन्हें एक साथ ले आया." हम जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं उसे कम मत समझिए. यह भारत के लिए एक गंभीर खतरा है."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

भारत के लिए एक गंभीर खतरा : राहुल गांधी

नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज प्रधानमंत्री पर तीखा हमला करते हुए उन पर "चीन और पाकिस्तान को एक साथ लाने" और जम्मू-कश्मीर में "बड़ी रणनीतिक गलती" करने का आरोप लगाया. बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए राहुल बोले- देश हर तरफ से विरोधियों से घिरा हुआ है और इस क्षेत्र में अलग-थलग पड़ गया है. 

उन्होंने कहा, "भारत का रणनीतिक लक्ष्य चीन और पाकिस्तान को अलग रखना होना चाहिए था, लेकिन आपने जो किया है वो उन्हें एक साथ ले आया. हम जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं उसे कम मत समझिए. यह भारत के लिए एक गंभीर खतरा है."

गांधी ने आगे कहा, "हमने जम्मू और कश्मीर में एक "बड़ी रणनीतिक गलती" की. संभावना है कि कांग्रेस नेता ने यह बात अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के संदर्भ में कही, जिससे जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष राज्या का दर्जा रद्द हो गया था. 

कांग्रेस सांसद ने यह भी दावा किया भारत के पास इस साल गणतंत्र दिवस के लिए अतिथि नहीं था क्योंकि देश "पूरी तरह से अलग और घिरा हुआ है." उन्होंने कहा, "चीन के विचार बहुत स्पष्ट है कि वे क्या कर रहे हैं, वे जो हथियार खरीद रहे हैं और वे किससे बात कर रहे हैं, उन्हें देखें."

गांधी ने कहा कि न केवल बाहरी खतरों से, बल्कि देश अंदर से भी "कमजोर" हुआ है और "हमारे संस्थानों को निशाना बनाया जा रहा है."

वीडियो: लोकसभा में मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा - देश आज खतरे में है

Advertisement
Topics mentioned in this article