मोदी सरकार 'All Rank, NO Pension' की नीति अपना रही : राहुल गांधी का बड़ा आरोप

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर राहुल गांधी ने लिखा, "One Rank, One Pension के धोखे के बाद अब मोदी सरकार 'All Rank, NO Pension' की नीति अपना रही है... सैनिकों का अपमान देश का अपमान है... सरकार को पूर्व सैनिकों की पेंशन जल्द से जल्द देनी चाहिए..."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है, और इस बार उन्होंने पूर्व-सैनिकों को अप्रैल माह की पेंशन नहीं मिल पाने का मुद्दा उठाया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दैनिक समाचारपत्र हिन्दुस्तान टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए अप्रत्यक्ष रूप से कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सैनिकों और देश का अपमान कर रही है. 

विश्व में सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को 8 साल में बर्बाद करने की केस स्टडी बना भारत : राहुल गांधी का तीखा तंज

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर राहुल गांधी ने लिखा, "One Rank, One Pension के धोखे के बाद अब मोदी सरकार 'All Rank, NO Pension' की नीति अपना रही है... सैनिकों का अपमान देश का अपमान है... सरकार को पूर्व सैनिकों की पेंशन जल्द से जल्द देनी चाहिए..."

दरअसल, हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि सैकड़ों पूर्व सैनिकों को अप्रैल माह की पेंशन का भुगतान नहीं हो पाया है, और इसके लिए सरकारी विभाग की ओर से कोई कारण भी नहीं बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा इसलिए हुआ हो सकता है, क्योंकि सरकार ने पेंशन वितरण के लिए नई ऑनलाइन पेंशन वितरण व्यवस्था को अपनाया, जिसमें संभवतः तकनीकी खामियां होने की वजह से पेंशन नहीं बंट पाई.

VIDEO: लाउडस्‍पीकर विवाद: राज ठाकरे ने बाल ठाकरे का वीडियो ट्वीट कर साधा उद्धव सरकार पर निशाना

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Discharged News: लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान, 6 दिन बाद मिली छुट्टी
Topics mentioned in this article