"भाजपा राज में LPG की कीमत 157% बढ़ी, अब तो रुक जाओ..", महंगाई को लेकर केंद्र पर भड़के राहुल गांधी

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में बढ़ती महंगाई पर मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने जीएसटी (GST) को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने देश में बेराजगारी का मुद्दा भी सरकार के सामने उठाया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राहुल गांधी ने देश में बढ़ती महंगाई पर मोदी सरकार को घेरा है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट (Tweet) कर कहा है कि बीजेपी सरकार में गैस सिलेंडर (Gas cylinder) के दाम 157% बढ़े गये हैं. शनिवार को भी उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा. बता दें कि राहुल गांधी लगातार महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं. राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री ने कहा- 133 करोड़ भारतीय हर बाधा से कह रहे हैं, दम है तो हमें रोको. भाजपा राज में एलपीजी कीमतें 157% बढ़ीं, रिकॉर्ड-तोड़ महंगा पेट्रोल, गब्बर टैक्स की लूट और बेरोज़गारी की सुनामी आयी. असल में जनता PM से कह रही है- आपकी बनायी इन बाधाओं ने दम निकाल दिया है, अब रुक जाओ.”

दो दिन पहले ही राहुल गांधी ने 2014 के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों को लेकर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने एक पोस्टर शेयर कर लिखा था कि हेडलाइन मैनेज की जा रही है जबकि इकोनॉमी मिसमैनेज हो रही है. जीएसटी के 5 साल पूरे होने पर भी राहुल गांधी ने इसको लेकर सरकार को घेरा था. बता दें कि राहुल गांधी ने ही जीएसटी लागू होने पर इसे गब्बर सिंह टैक्स करार दिया था.

इसके पहले 6 जुलाई को डालर के मुकाबले भारतीय रुपये के गिरने को लेकर राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था. उस पोस्ट में आंकड़ों से साथ राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा था. पोस्टर में लिखा था,  "रुपया उसी देश का गिरता है. जहां सरकार भ्रष्ट होती हो. अगले कॉलमे में लिखा था, " 2014 हेडलाइन महंगाई पर बनती थी, लेकिन आज महंगाई पर चर्चा ही नहीं होती. तीसरे कालम में लिखा था "हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार सृजित करना था" इसके बाद प्रहार कॉलम में इनके जवाब दिये गये थे.

 
ये भी पढ़ें:

Video : हादसे से कुछ घंटे पहले अमरनाथ से लौटे शरद शर्मा बता रहे हैं चुनौती और आस्था की कहानी

Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon FULL Episode: नेपाल में GEN Z क्रांति से तख्तापलट की कोशिश? | Syed Suhail
Topics mentioned in this article