राहुल गांधी ने 'असंसदीय' शब्‍द की दी परिभाषा, नई सूची को लेकर विरोध के बीच पीएम मोदी पर साधा निशाना

संसद की कार्यवाही के दौरान सदस्य अब चर्चा में हिस्सा लेते हुए 'जुमलाजीवी', 'बाल बुद्धि सांसद', 'शकुनी', 'जयचंद', 'लॉलीपॉप', 'चाण्डाल चौकड़ी', 'गुल खिलाए', 'पिठ्ठू' जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
राहुल गांधी ने 'असंसदीय' शब्‍द को लेकर अपनी परिभाषा पेश की है
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने संसद में प्रयोग के लिए 'अनुपयुक्‍त' शब्‍दों की नवीनतम सूची पर विपक्षी सांसदों के विरोध के बीच आज "असंसदीय" (unparliamentary) शब्‍द की अपनी परिभाषा पेश की. इस दौरान उन्‍हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "असंसदीय शब्‍दों का उपयोग चर्चाओं और बहसों में किया किया जाता है जो पीएम के सरकार को संभालने का सहीं ढंग से वर्णन करते हैं, अब इन्‍हें बोलने पर अब प्रतिबंध लगा दिया है."

कांग्रेस नेता ने एक असंसदीय वाक्‍य का उदाहरण देते हुए 'प्रतिबंधित' शब्‍दों का भी इस्‍तेमाल किया. उनके ट्वीट में कहा गया है, "जुमलाजीवी तानाशह में अपने झूठ और अक्षमता का पर्दाफाश होने पर मगरमच्‍छ के आंसू बहाए. "

गौरतलब है कि संसद की कार्यवाही के दौरान सदस्य अब चर्चा में हिस्सा लेते हुए 'जुमलाजीवी', 'बाल बुद्धि सांसद', 'शकुनी', 'जयचंद', 'लॉलीपॉप', 'चाण्डाल चौकड़ी', 'गुल खिलाए', 'पिठ्ठू' जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. ऐसे शब्दों के प्रयोग को अमर्यादित आचरण माना जायेगा और वे सदन की कार्यवाही का हिस्सा नहीं होंगे.‘अध्यक्षीय पीठ पर आक्षेप' को लेकर भी कई वाक्यों को असंसदीय अभिव्यक्ति की श्रेणी में रखा गया है. इसमें ‘आप मेरा समय खराब कर रहे हैं, आप हम लोगों का गला घोंट दीजिए, चेयर को कमजोर कर दिया है और यह चेयर अपने सदस्यों का संरक्षण नहीं कर पा रही है, आदि शामिल हैं. 

Advertisement

लोकसभा सचिवालय ने असंसदीय शब्द 2021 के नाम से ऐसे शब्दों और वाक्यों की सूची तैयार की है. और इसे सारे सांसदों को भेजा गया है. विपक्षी सासंद इसकी आलोचना कर रहे हैं. नए नियमों के मुताबिक गद्दार, घड़ियाली आंसू, जयचंद, शकुनी, भ्रष्ट जैसे कई शब्दों और मुहावरों पर रोक लगा दी गई है.टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, "मैं इन शब्दों का इस्तेमाल करूंगा, आप मुझे निलंबित कर दीजिए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'कुछ ही दिनों में संसद का सत्र शुरू होने वाला है. सांसदों पर पाबंदी लगाने वाला आदेश जारी किया गया है. अब हमें संसद में भाषण देते समय इन बुनियादी शब्दों का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. शर्म आनी चाहिए, दुर्व्यवहार किया, धोखा दिया, भ्रष्ट, पाखंड, अक्षम. मैं इन शब्दों का इस्तेमाल करूंगा. मुझे निलंबित कर दीजिए. लोकतंत्र के लिए लड़ाई लडूंगा.'" 

Advertisement

इनके अलावा टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है, "आपके कहने का यह मतलब है कि अब मैं लोकसभा में यह भी नहीं बता सकती कि हिंदुस्तानियों को एक अक्षम सरकार ने कैसे धोखा दिया है, जिन्हें अपनी हिपोक्रेसी पर शर्म आनी चाहिए?"

Advertisement

* लॉरेंस विश्नोई गैंग पर बड़ा खुलासा, सलमान खान को धमकाने की ऐसे चल रही थी प्लानिंग
* भारत में नए COVID-19 केसों में 19 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 20,139 नए मामले
* बिगड़ सकती है बाढ़ की स्थिति, खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं 22 नदियां, 8 राज्यों में अलर्ट

Advertisement

संसद में "गद्दार", "भ्रष्ट" जैसे शब्दों पर लगा बैन, विपक्ष ने उठाए सवाल

Featured Video Of The Day
Himachal Cloudburst: बादल फटने से Thunag का इकलौता Bank बहा, करोड़ों रुपए और लॉकर किस हाल में?
Topics mentioned in this article