LIVE: EC के खिलाफ राहुल गांधी ने फोड़ा 'हाइड्रोजन बम', चुनाव आयोग ने दिए ये जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर कई आरोप लगाए. उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राहुल गांधी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव में वोट चोरी की बड़ी साजिश का आरोप चुनाव आयोग पर लगाया है
  • राहुल गांधी ने कहा कि पोस्टल बैलट और असली वोटों के रुझान में हरियाणा में भारी अंतर रहा
  • राहुल गांधी ने कहा कि पांच कैटेगरी में कुल 25 लाख वोटर फर्जी पाए गए जो चुनाव नतीजों को प्रभावित करते हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर जोरदार हमला बोला. राहुल गांधी ने ‘एच फाइल्स' के नाम से हरियाणा में वोट चोरी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ‘एच फाइल्स' किसी एक सीट की बात नहीं है, बल्कि राज्यों में वोट चोरी की बड़ी साजिश है. हरियाणा में पहली बार पोस्टल बैलट और असली वोटों का रुझान अलग रहा. पोस्टल बैलट में कांग्रेस को 76 और बीजेपी को सिर्फ 17 सीटें मिलतीं. पहले दोनों का रुझान एक जैसा होता था. राहुल ने कहा कि एग्जिट पोल और पोस्टल बैलट में कांग्रेस आगे थी, लेकिन अंत में 22,779 वोटों से हार गई. कुल मिलाकर एक लाख से ज्यादा वोटों का फर्क रहा. हमारे पास इसके सबूत हैं.  उन्होंने दावा किया है कि वो जो भी बता रहे हैं वो 100 प्रतिशत सच है.

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "...मैं चाहता हूं कि भारत के युवा, GenZ इसे स्पष्ट रूप से समझें क्योंकि यह आपके भविष्य के बारे में है...मैं भारत में चुनाव आयोग, लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा हूं, इसलिए मैं इसे 100% सबूत के साथ कर रहा हूं.  हमें पूरा यकीन है कि कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने की योजना बनाई गई थी...कृपया उनके (मुख्यमंत्री नायब सैनी) चेहरे पर मुस्कान और उस 'व्यवस्था' पर ध्यान दें, जिसकी हरियाणा के मुख्यमंत्री बात कर रहे हैं..."

राहुल गांधी ने हरियाणा में वोट चोरी का लगाया आरोप

राहुल गांधी ने कहा है कि हरियाणा में पांच कैटेगरी में 25 लाख वोट चोरी हुई. उन्होंने कैटेगरी वाइज आंकड़े भी बताए और कहा कि 5 लाख 21 हजार से ज्यादा डुप्लीकेट वोटर मिले. हरियाणा में कुल मिलाकर दो करोड़ वोटर हैं. 25 लाख वोट चोरी का मतलब है कि हर आठ में से एक वोटर फेक था. इसकी वजह से कांग्रेस हारी.

 सीसीटीवी फुटेड डिलीट करने पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल

सभी वोटर 104 और 103 मकान में रह रहे हैं. ये किस चीज की लिस्ट है, चुनाव आयोग के पास डेटा है कि ये किनके नाम हैं. चुनाव आयोग को ये बताना होगा कि कई बार एक महिला 223 बार एक ही बूथ पर नजर आई. यही कारण है कि चुनाव आयोग ने सीसीटीवी फुटेड डिलीट कर दिया. क्योंकि कई बार लोग वोट डाल पाए.

इसके कई उदाहरण हैं. ऐसा वो क्यों कर रहे हैं क्योंकि वो एक स्पेस क्रिएट करना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दी है. ममता, दुर्गा, संगीता, मंजू कोई इनको नहीं जानता था, वो आ गईं और कहा मेरा नाम दुर्गा है और वोट कर दिया.

एक बूथ पर एक ही महिला के 223 बार नाम- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने दावा किया कि एक ही महिला का नाम 223 बार वोटर लिस्ट में था और चुनाव आयोग को इसका जवाब देना चाहिए.  उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फूटेज जानबूझकर हटाया गया ताकि वोटिंग में गड़बड़ी छिपाई जा सके.  राहुल ने आरोप लगाया कि फर्जी वोटिंग के पीछे बीजेपी को फायदा पहुंचाने की मंशा थी, जिसे जेन-जी को समझना चाहिए. 

Advertisement

सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग ने भी कांग्रेस नेता के आरोप का जवाब दिया है

  • बिहार में SIR को लेकर एक से  15 अक्टूबर तक कांग्रेस द्वारा कोई अपील क्यों नहीं दायर की गई?
  • राहुल गांधी ने कैसे अनुमान लगाया कि इन लोगों ने भाजपा को वोट दिया?
  • चुनाव आयोग ने बताया कि बी.एल.ओ. द्वारा मकान संख्या शून्य वहां दी जाती है, जहाँ नगरपालिकाओं/पंचायतों द्वारा कोई मकान संख्या आवंटित नहीं की गई है.
  • चुनाव आयोग ने पूछा है कि यदि पवन खेड़ा के नाम दो राज्यों में हैं, तो क्या राहुल गांधी के तर्क से वह भी दोहरी वोटिंग कर रहे हैं?
  • एक से अधिक नामों से बचने के लिए संशोधन के दौरान कांग्रेस की तरफ से कोई अपील क्यों नहीं दायर की गई?
  • क्या श्री राहुल गांधी 'SIR' का समर्थन कर रहे हैं, जो नागरिकता सत्यापन के साथ-साथ डुप्लिकेट, मृत और स्थानांतरित मतदाताओं को हटाता है या वे इसका विरोध कर रहे हैं!
  • कांग्रेस के पोलिंग एजेंट मतदान केंद्रों पर क्या कर रहे थे? उन्हें तभी आपत्ति करनी चाहिए जब मतदाता पहले ही मतदान कर चुका हो या पोलिंग एजेंटों को मतदाता की पहचान पर संदेह हो. 

एक युवती ने डाले 22 वोट- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाते हुए एक युवती की तस्वीर दिखाई. साथ ही कहा कि  इस फोटो के साथ अलग-अलग नाम से 22 जगह वोटिंग हुई है. राहुल गांधी ने कहा कि यह ब्राजीलियन महिला हरियाणा की वोटर लिस्ट में क्या कर रही थी.

हमारे वोटर्स के नाम लिस्ट से हटाए गए: राहुल गांधी

3.5 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट डिलीट कर दिया गया. उसमें से ज्यादा वोटर हमारे वोटर थे. अंजलि त्यागी राई विधानसभा सीट की वोटर थी, मुझे बताया गया कि मेरा नाम कट गया और जून के लास्ट में मेरा वोटर आईडी मिला. सद्दाम हुसैन नामक शख्स ने भी बताया कि उसका वोट काट दिया गया. उनके लखीराम राई हल्के का रहने वाला हूं, एमपी चुनाव में हमने वोट डाला लेकिन विधानसभा में मेरा वोट काट दिया गया

Advertisement

राहुल गांधी ने 1 सितंबर को बीजेपी को चेतावनी दी थी कि एक बड़ा खुलासा करेंगे. राहुल इस खुलासे को हाइड्रोजन बम का नाम दिया था. उन्होंने कहा था कि वोट चोरी वाला हाड्रोजन बम बाद में फूटेगा. 

Advertisement

जदयू नेता केसी त्यागी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

जहां तक बिहार का सवाल है सभी राजनीतिक दलों को एक महीने का समय दिया गया था. लेकिन बिहार में एक भी आपत्ति/ऑब्जेक्शन कांग्रेस पार्टी की तरफ से दर्ज नहीं किया गया. चुनाव में हार का सिलसिला जो लगातार कांग्रेस पार्टी का बढ़ता जा रहा है उसको राहुल गांधी अपने सिर पर लेने को तैयार नहीं हैं. कल बिहार में मतदान होना है. राहुल गांधी अपनी पराजय बिहार इलेक्शन में स्वीकार नहीं करना चाहते हैं.

पहले मुख्य चुनाव आयुक्त जिस दिन रिटायर होता था कांग्रेस पार्टी का सदस्य बन जाता था. मेरे साथ राज्यसभा में MS Gill थे ...वह सरकार में मंत्री थे, पहले मुख्य चुनाव आयुक्त रहे थे. 

Advertisement

राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं लेकिन उनमें गंभीरता का अभाव है. महाराष्ट्र, हरियाणा में चुनाव खत्म होने के बाद उन्होंने बेईमानी का आरोप लगाया. कांग्रेस रूलिंग राज्य में मैं 10 मामले बता सकता हूं जहां पर वोटर के नाम काटे गए हैं, लेकिन हम कभी आरोप नहीं लगते हैं. चुनाव आयोग को निष्पक्ष और पारदर्शी देखना चाहिए, विपक्षी दलों के सभी शंकाओं को दूर करना चाहिए. 


 

Featured Video Of The Day
Dularchand Murder Case के बाद कितना बदल जाएगा
Topics mentioned in this article