कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात में अपनी पार्टी के सत्ता में आने पर राज्य के प्रत्येक किसान का तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने, एलपीजी सिलेंडर मौजूदा कीमत 1,000 रुपये के बजाय 500 रुपये में देने, किसानों को मुफ्त बिजली और आम उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया. अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर ‘परिवर्तन संकल्प रैली' में कांग्रेस के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गांधी ने गुजरात के लोगों से कई वादे किए. राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है.
उन्होंने 10 लाख नयी नौकरियों के सृजन, अंग्रेजी माध्यम के 3,000 स्कूलों का निर्माण, लड़कियों को मुफ्त शिक्षा और दूध उत्पादकों को 5 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी देने का वादा किया. गांधी ने कहा कि कांग्रेस गुजरात में रोजगार पर ध्यान देगी और 10 लाख युवाओं को रोजगार देगी.
गांधी ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए दावा किया कि पार्टी ने गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया, लेकिन उसने उन लोगों के खिलाफ काम किया, जिनके लिए पटेल जिए और मरे.
इससे पहले, अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने भी कई रियायतों की घोषणा की थी और गुजरात में सत्ता में आने पर मुफ्त सुविधाओं का वादा किया था.
गांधी ने सोमवार को रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यहां की भाजपा नीत सरकार बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ करेगी, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि उन्होंने किसानों का कर्ज माफ किया है? मैं गुजरात में सत्ता में आने के बाद प्रत्येक किसान का तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का वादा करता हूं.''
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने लोगों को एलपीजी सिलेंडर की मौजूदा कीमत 1,000 रुपये के बजाय 500 रुपये में उपलब्ध कराने का वादा किया. गांधी ने राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने पर किसानों को मुफ्त बिजली और आम उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया.
उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने जहां एक तरफ सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाई, वहीं दूसरी ओर इसने उनका अपमान किया. गांधी ने कहा, ‘‘सरदार पटेल किसके लिए और क्यों लड़े? आपने उनकी प्रतिमा बनवाई, लेकिन वह सिर्फ एक इंसान नहीं थे, वह गुजरात और भारत के किसानों की आवाज थे. उन्होंने जो कुछ भी किया, वह गुजरात और भारत के किसानों के लाभ के लिए था.''
गांधी ने कहा कि तीन कृषि कानून किसानों के अधिकारों को छीनने के लिए थे. नरेंद्र मोदी नीत सरकार ने इन कानूनों को बाद में निरस्त कर दिया. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘देश भर के किसान सड़कों पर उतर आए, और भाजपा कहती है कि वह किसानों के अधिकारों के लिए लड़ती है. एक तरफ उन्होंने सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा बनवाई, और दूसरी तरफ उन्होंने उन सभी पर हमला किया, जिनके लिए सरदार पटेल ने लड़ाई लड़ी थी और अपना पूरा जीवन बलिदान कर दिया. प्रतिमा का मतलब क्या है?''
गांधी ने दावा किया कि गुजरात में भाजपा ने सभी संस्थानों पर ‘कब्जा' कर लिया है और यहां लड़ाई दो राजनीतिक दलों के बीच नहीं है, बल्कि हर उस संस्था के साथ है, जिस पर सत्तारूढ़ दल का कब्जा है. उन्होंने हाल में गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की जब्ती को लेकर भी सरकार पर हमला किया और दावा किया कि गुजरात मॉडल तीन-चार उद्योगपतियों के शासन का है.
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार इन उद्योगपतियों को दो मिनट के भीतर जितनी जमीन वे चाहें, दे देगी. लेकिन जब गरीब और आदिवासी हाथ जोड़कर जमीन के एक छोटे से हिस्से के लिए अनुरोध करते हैं, तो उन्हें यह कभी नहीं मिलेगा.''
- विपक्षी एकता की मुहिम में जुटे बिहार के CM नीतीश कुमार
- VIDEO: गरीब सुना रहा था अपना दुख...मुस्कुराकर चल दिए यूपी के डिप्टी CM
- मनीष सिसोदिया ने कथित शराब घोटाले पर बीजेपी के 'स्टिंग ऑपरेशन' को बताया हास्यास्पद
ये भी देखें-बीजेपी से नाता तोड़ विपक्ष को एकजुट करने में लगे बिहार सीएम नीतीश कुमार