"राहुल गांधी देश के बारे में कुछ नहीं जानते, वो कांग्रेस के लिए मुसीबत": CM शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के सीएम ने आगे कहा, 'अगर राहुल नेहरू और गांधी परिवार से नहीं होते, तो पता नहीं कहां होते... हकीकत यह है कि वह नेहरू व गांधी परिवार के सबसे असफल, कमजोर और घमंडी नेता हैं.'

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर साधा निशाना.
भोपाल:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बुधवार को जमकर निशाना साधा है. चौहान ने कहा, 'राहुल गांधी देश के बारे में कुछ नहीं जानते हैं. देश संविधान से चलता है. राहुल को इस बारे में कुछ नहीं पता. वो कांग्रेस के लिए एक मुसीबत हैं.' 

गांधी परिवार के सबसे असफल और कमजोर नेता 
मध्य प्रदेश के सीएम ने आगे कहा, 'अगर राहुल नेहरू और गांधी परिवार से नहीं होते, तो पता नहीं कहां होते... हकीकत यह है कि वह नेहरू व गांधी परिवार के सबसे असफल, कमजोर और घमंडी नेता हैं. उन्होंने अहंकार में ओबीसी समाज के लिए अपशब्द कहे हैं.

राहुल को मुंह पर ताला लगा लेना चाहिए था
इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द होने के खिलाफ मुंह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया था. विरोध का उपहास उड़ाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी ने जब बयान दिया था, तब उन्हें अपने मुंह पर ताला लगा लेना चाहिए था. क्योंकि उसी बयान के कारण उन्हें मानहानि का दोषी ठहराया गया है.

कांग्रेस देश के लिए समस्या
सीएम शिवराज ने आगे कहा, "क्या पिछड़े समुदाय में पैदा होना पाप है? कांग्रेस आज देश के लिए एक समस्या बन गई है और राहुल गांधी कांग्रेस के लिए एक समस्या बन गए हैं."

'विपक्ष का मुंह बंद करना चाहती है बीजेपी'
प्रदेश कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भारत में लोकतंत्र का गला घोंटने के लिए विपक्ष का मुंह बंद करना चाहती है. खंडवा जिले में पुलिस ने बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे करीब 20 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

मानहानि केस में राहुल को 2 साल की सजा
बता दें कि केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राहुल गांधी को बीते गुरुवार को सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के एक मामले में दोषी ठहरा दिया. इसके बाद शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

कर्नाटक चुनाव : राहुल गांधी वहीं से फूंकेंगे चुनावी बिगुल, जहां की थी PM नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी

राहुल गांधी की अयोग्यता के बाद खाली वायनाड सीट पर उपचुनाव का नहीं हुआ ऐलान, जानें क्यों?

Featured Video Of The Day
Fit India: कैसे करें Janu Sirsasana? क्या हैं इसके फायदे, करने का सही तरीका और सावधानियां | Yoga