खरगे नाम के अध्यक्ष, कांग्रेस के मालिक राहुल गांधी हैं, सीनियर नेताओं को निकालना चाहते हैं- शकील अहमद

पूर्व मंत्री शकील अहमद बोले राहुल गांधी जमीनी नेताओं से खतरा महसूस करते हैं, वरिष्ठ नेता अपमानित हो रहे लेकिन चुप हैं. कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति फिर गरम.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शकील अहमद बोले- राहुल गांधी लोकप्रिय और सीनियर नेताओं से खतरा महसूस करते हैं.
  • शकील अहमद ने कहा- खरगे अध्यक्ष हैं, मालिक राहुल जी.
  • कांग्रेस नेतृत्व पर सीधे हमला में शकील अहमद बोले- वरिष्ठ नेता अपमानित लेकिन अगली पीढ़ी की चिंता में चुप.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने राहुल गांधी और कांग्रेस नेतृत्व को लेकर तीखा हमला बोला है. शकील अहमद ने राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि "राहुल गांधी उन लोगों से खतरा महसूस करते हैं, जिनका जमीनी आधार है या जो अपने इलाके में लोकप्रिय होते हैं, खासकर ऐसे लोग जो उनसे राजनीतिक में वरिष्ठ हैं." कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद और बिहार के दिग्गज नेता रहे शकील अहमद ने बिहार चुनाव के बाद यह कहते हुए पार्टी छोड़ दी थी कि वो कांग्रेस में अपमानित महसूस कर रहे थे.

एक इंटरव्यू में शकील अहमद ने कहा, "राहुल गांधी जी जिस दिन अपना पहला चुनाव जीते उस दिन मैं अपना पांचवा चुनाव जीता. उनसे 19 साल पहले मैं सांसद, विधायक बन चुका था. लोगों का इन-बिल्ड कुछ होता है, तो जिनके साथ बैठने में उनको ये नहीं लगता है कि सामने वाला व्यक्ति उनको बॉस मान रहा है, ऐसे लोगों के साथ वो बैठने में असहज होते हैं." उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ऐसे नेताओं को जल्द से जल्द पार्टी से बाहर करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस में फिलहाल कोई वैकेंसी नहीं, राहुल और प्रियंका एक ही हैं

Photo Credit: ANI

शकील अहमद ने कहा,“पार्टी के अध्यक्ष भले ही खरगे जी हों, लेकिन मालिक तो राहुल जी ही हैं. राहुल गांधी पूरे कांग्रेस के नहीं, अपने ग्रुप के नेता हैं."
शकील अहमद ने कहा कि राहुल गांधी ने कांग्रेस के भीतर अपना एक अलग ग्रुप बना लिया है. कांग्रेस में आज कई ऐसे सीनियर नेता हैं जो अपमानित महसूस कर रहे हैं लेकिन चुप हैं, क्योंकि उन्हें अपनी अगली पीढ़ी की चिंता है. राहुल जी फिल्टर होकर मिलते हैं."

राहुल गांधी के कामकाज की तरीके पर सवाल उठाते हुए शकील अहमद ने कहा, “राहुल जी फिल्टर होकर मिलते हैं. जिनसे मिलने से मना किया जाता है, उनसे वो नहीं मिलते.” 

ये भी पढ़ें: कभी नहीं लांघी कांग्रेस की रेखा... शशि थरूर फिर बोले- ऑपरेशन सिंदूर के अपने रुख पर अब भी कायम

Photo Credit: ANI

सोनिया-नीतीश का फैन, पार्टी नहीं बदलूंगा

शकील अहमद ने 2014 का जिक्र करते हुए कहा,“2014 में नीतीश कुमार मुझे राज्यसभा भेजना चाहते थे. उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस से नाम आएगा तो राज्यसभा भेज देंगे. इस बारे में जब मैंने सोनिया गांधी से कहा तो उन्होंने कहा कि चार दिनों का समय चाहिए- फिर मना कर दिया.” 

Advertisement

राहुल गांधी पर तीखे आरोपों के बावजूद शकील अहमद ने कहा, “मैं राष्ट्रीय स्तर पर सोनिया गांधी का और प्रदेश के स्तर पर नीतीश कुमार का फैन हूं. लेकिन मैं किसी भी दूसरी पार्टी में नहीं जाउंगा. शकील अहमद के इन बयानों ने कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति को फिर से चर्चा में ला दिया है.

ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस में राहुल-प्रियंका में बढ़ रहा झगड़ा', दावोस में NDTV से खास बातचीत में बोले हिमंता बिस्वा सरमा

Advertisement

राहुल गांधी के साथ उदित राज
Photo Credit: X @RahulGandhi

खीज निकाल रहे शकील अहमद: उदित राज

वरिष्ठ नेताओं के 'अपमानित महसूस करने', राहुल गांधी के 'फिल्टर होकर मिलने' और 'पार्टी पर कब्जा' जैसे आरोपों ने कांग्रेस नेतृत्व पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि कांग्रेस नेता उदित राज ने शकील अहमद की बातों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, "राहुल जी उन्हीं लोगों को प्रमोट करते हैं जो पार्टी के लिए काम करते हैं. जो जनता से जुड़े हुए हैं. शकील अहमद जी अपनी खीज निकाल रहे हैं. हो सकता है कि उनकी महत्वकांक्षा पूरी न हुई हो."

ये भी पढ़ें: गुटबाजी और बयानबाजी बर्दाश्त नहीं.. पंजाब कांग्रेस के नेताओं से बोले राहुल, खरगे, फिलहाल नेतृत्व परिवर्तन से भी इनकार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shankaracharya Controversy: शंकराचार्य विवाद पर क्या बोले Keshav Prasad Maurya? | Breaking News