''नया भारत चीन पर निर्भर'' : Statue of Equality को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज

पीएम नरेंद्र मोदी ने पांच फरवरी को हैदराबाद में इस प्रतिमा का लोकार्पण किया है

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
'स्‍टेच्‍यू ऑफ इक्‍व‍िलटी' बैठने की स्थिति में दुनिया की सबसे ऊंची धातु की मूर्तियों में से एक है
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के 'आत्‍मनिर्भर भारत' के नारे पर निशाना साधा है.. राहुल ने बुधवार का ट्वीट करके कहा कि स्‍टेच्‍यू ऑफ इक्‍व‍िलटी चीन में बनी है. उन्‍होंने आगे लिखा क्‍या 'नया भारत, चीन निर्भर है. (Statue of Equality is Made in China. 'New India' is China-nirbhar)' गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पांच फरवरी को हैदराबाद में इस प्रतिमा का लोकार्पण किया था. स्‍टेच्‍यू ऑफ इक्‍व‍िलटी11वीं सदी के संत श्री रामानुजाचार्य की स्‍मृति में बनाई है.

'बिना इंजन कवर' उड़ी मुंबई से भुज की Alliance Air flight, 70 लोग थे सवार

"बिकिनी, घूंघट या हिजाब- अपनी मर्जी के कपड़े पहनना महिलाओं का अधिकार": प्रियंका गांधी वाड्रा

प्रोजेक्‍ट की वेबसाइट के अनुसार, हैदराबाद में 216 फीट ऊंची रामानुजाचार्य की प्रतिमा चीनी कार्पोरेशन ने बनाई है. 135 करोड़ रुपये की इस प्रतिमा का कांट्रेक्‍ट वर्ष 2015 में चीन के एरोसन कार्पोरेशन (Aerosun Corporation)को दिया गया था. पीएम मोदी ने पांच फरवरी को हैदराबाद में इस प्रतिमा का लोकार्पण किया था. यह मूर्ति बैठने की स्थिति में दुनिया की सबसे ऊंची धातु की मूर्तियों में से एक है. यह हैदराबाद शहर के बाहरी इलाके में 45 एकड़ के परिसर में स्थि‍त है. करीब 1000 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्‍ट को वैश्विक स्‍तर पर भक्‍तों से मिले दान से पूरा किया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने पिछले सप्‍ताह संसद में अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति पर 'हमला' बोला था. राहुल ने आरोप लगाया थाकि पीएम मोदी सरकार की विदेश नीति ने चीन और पाकिस्‍तान को एक साथ ला दिया है.

Advertisement
केरल में पहाड़ी के किनारे पर फंसे ट्रेकर की ऐसे बचाई गई जान

Featured Video Of The Day
Bollywood में क्या चल रहा है खास, देखते है Entertainment की TOP-5 खबरें | Shah Rukh Khan
Topics mentioned in this article