ब्रिटेन में भारतीय लोकतंत्र के बारे में हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिए गए बयान को लेकर सत्तारूढ भाजपा उनसे माफी की मांग कर रही है. इस बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक बार फिर से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है और सदन में बोलने की अनुमति मांगी है. राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को नियमों का हवाला देकर सदन में बोलने की इजाज़त मांगी है. राहुल गांधी ने कहा है कि मेरे ऊपर ग़लत आरोप लगाए गए हैं. बता दें राहुल गांधी से माफी की मांग को लेकर लोकसभा में बीते 7 दिनों से गतिरोध जारी है.
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी सदन (राज्यसभा) के सदस्य नहीं हैं. उनके माफी का सवाल ही नहीं उठता है.
ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक की
लोकसभा में गतिरोध को लेकर ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक की. बिरला ने सदन चलाने के लिए सभी दलों से सहयोग मांगा. इस दौरान बिरला ने कहा कि सदन में विषयों पर चर्चा भी हो और काम भी होना चाहिए. सबके सहयोग से सदन चलाना हमारी प्राथमिकता है.
इस बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, पीयूष गोयल, अर्जुनराम मेघवाल, पशुपति कुमार पारस मौजूद रहे. कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, डीएमके के टीआर बालू, टीएमसी के सौगात रॉय, एनसीपी की सुप्रिया सुले, वायएसआर कांग्रेस से बी वी सत्यवती, टीआरएस से नामा नागेश्वर राव, बीजेडी से अचुत्यानंद सामंत, बीएसपी से गिरीश कुमार, समाजवादी पार्टी से एसटी हसन, सीपीआईएम से एएम आरिफ भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-