"BJP के पास ED है, CBI है, Police है, Media है, पैसा है.. तो हमारे पास केजरीवाल है": राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी ने बुधवार को ही गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 13वीं लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी अब तक 170 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान राघव चड्ढा फिल्मी अंदाज में नजर आए.
गुजरात:

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां दिन-रात प्रचार में जुटी हैं. आम आदमी पार्टी ने भी अपने लिए संभावनाओं को देख सभी बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है. बुधवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आप के राज्यसभा सांसद और पार्टी के स्टार प्रचारक राघव चड्ढा फिल्मी अंदाज में नजर आए. उन्होंने अमिताभ बच्चन की एक फिल्म के डायलॉग की तर्ज पर कहा कि हमारे पास केजरीवाल है.

राघव चड्ढा ने कहा, "भाजपा वाले हमारा मजाक उड़ाते हैं और कहते हैं कि हमारे पास ईडी (ED) है, सीबीआई (CBI) है, इनकम टैक्स (Income Tax) है, पुलिस (Police) है, मीडिया (Media) के चैनल हैं, अखबार हैं, पैसा है, सब कुछ है, तुम्हारे पास क्या है? तो मैं कहता हूं कि हमारे पास अरविंद केजरीवाल है, जिसको भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद और गुजरात की जनता का साथ प्राप्त है."

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने बुधवार को ही गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 13वीं लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम हैं. आप ने गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को कतारगाम विधानसभा सीट से टिकट दिया है. वहीं, प्रदेश महामंत्री मनोज सोरठिया करंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. आम आदमी पार्टी अब तक 170 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दोनों की उम्मीदवारी का ऐलान ट्वीट के जरिए किया. केजरीवाल ने लिखा 'राजनीति में युवाओं की भागीदारी ज़रूरी है. गुजरात में हमारे प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकप्रिय युवा गोपाल इटालिया को सूरत की कतारगाम विधानसभा से और प्रदेश महामंत्री मनोज सोरठिया को करंज विधानसभा से गुजरात की जनता चुनाव लड़ाएगी, दोनों युवाओं को मैं शुभकामनाएं देता हूं.'

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची में मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह का भी नाम शामिल किया है. हरभजन सिंह इस बार आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगते नजर आएंगे. इसी बार हरभजन सिंह को आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा का सांसद बनाया है.

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी. मतगणना 8 अक्टूबर को की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
International Headlines: Matt Gaetz नहीं अब Pam Bondi होंगी Donald Trump की Attorney General | NDTV