लाहौर में साथ-साथ, मरियम नवाज से गपशप.. गिरफ्तार हुआ जासूस ज्योति का ये दोस्त जसबीर कौन है

पंजाब पुलिस ने रूपनगर से यूट्यूबर जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसका पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स और आतंकी संगठनों से संदिग्ध संबंध हैं और वह एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हस्सा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
गिरफ्तार हुआ जासूस ज्योति का दोस्त जसबीर
पंजाब:

ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को हथियारों की जुबान में करारा जवाब देने वाले भारत ने अब उसके लिए भारत में जासूसी करने वालों को एक-एक कर पकड़ना शुरू कर दिया है. पंजाब पुलिस ने रूपनगर से यूट्यूबर जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसका पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स और आतंकी संगठनों से संदिग्ध संबंध हैं और वह एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हस्सा है. खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए, मोहाली में स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (SSOC) ने जसबीर सिंह की गतिविधियों की विस्तृत जांच शुरू की है, जो "जान महल" नाम का यूट्यूब चैनल चलाता है. कथित तौर पर जसबीर पहले ही पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के संपर्क था.

कौन है जसबीर सिंह, ज्योती मल्होत्रा से क्या कनेक्शन

जसबीर सिंह पंजाब के रूपनगर के गॉव महलां का रहने वाला है और जान महल नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता है. इस चैनल पर उसके 1.1 मिलियन फॉलोअर हैं और उसने यहां 2.9 हजार वीडियो डाले हुए हैं. 

जसबीर के एक वीडियो में ज्योति

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी है, “स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल, मोहाली ने रूपनगर के महलान गांव के निवासी जसबीर सिंह से जुड़े एक महत्वपूर्ण जासूसी नेटवर्क का खुलासा किया है. जसबीर सिंह "जान महल" नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं. उन्हें PIO शाकिर उर्फ ​​​​जट रंधावा के साथ जुड़ा हुआ पाया गया है, जो एक आतंक समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है. जसबीर के हरियाणा स्थित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​(जासूसी के आरोप में गिरफ्तार) के साथ-साथ एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश, एक पाकिस्तानी नागरिक और पाक उच्चायोग से निष्कासित अधिकारी के साथ भी निकट संपर्क हैं.”

तीन बार गया पाकिस्तान, वीडियो में लाहौर की तारीफ करता दिखा

डीजीपी गौरव यादव ने बताया है कि “जांच से पता चला है कि जसबीर ने दानिश के न्योते पर दिल्ली में पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उसने पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और व्लॉगर्स से मुलाकात की थी. उसने तीन मौकों (2020, 2021, 2024) में पाकिस्तान की यात्रा की. उसके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में पाकिस्तान के कई नंबर थे, जिसकी अब विस्तार से फॉरेंसिक जांच हो रही है.”

डीजीपी के अनुसार जसबीर पर यह भी आरोप है कि ज्योति मल्होत्रा ​​की गिरफ्तारी के बाद, उसने खुद को बचाने के लिए के लिए इन PIOs के साथ अपनी कम्यूनिकेशन के सभी निशान मिटाने का प्रयास किया. उसके खिलाफ मोहाली में FIR दर्ज की गई है. अब उसके खिलाफ व्यापक जासूसी-आतंकवादी नेटवर्क को नष्ट करने और उसके सभी सहयोगियों की पहचान करने के लिए जांच चल रही है.

Advertisement

ज्योति और जसबीर एक दूसरे के करीब

जसबीर के तमाम यूट्यूब वीडिया इस बात की गवाही दे रहे हैं कि वह ज्योति को कितने करीब से जानता था. दोनों साथ मिलकर पाकिस्तान के अंदर व्लॉगिंग करते दिखे हैं. यहां तक की जब ज्योति ने पाकिस्तान के पंजाब की सीएम मरियम नवाज से मुलाकात की थी तो उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कथित तौर पर जसबीर ने की थी, यह वीडियो उसके यूट्यूब चैनल पर मौजूद है. वह ज्योति की व्लॉगिंग स्किल का भी फैन दिखता है. एक वीडियो में उसने कहा कि व्लॉगिंग सीखनी है तो ज्योति से सीखनी चाहिए. उसके एक वीडियो में ज्योति लाहौर में डांस करती दिख रही है.

गौरतलब है कि ज्योति मल्होत्रा ​​जासूसी के संदेह में पिछले तीन हफ्तों में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किए गए 12 लोगों में से एक थीं. जांचकर्ताओं को उत्तर भारत में सक्रिय पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क की मौजूदगी का संदेह था. अब उस फेहरिस्त में जसबीर का भी नाम जुड़ गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पंजाब से एक और जासूस गिरफ्तार, 3 बार गया था पाकिस्तान, ज्योति मल्होत्रा से भी खास कनेक्शन

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: SIR की लिस्ट से OUT अब IN होंगे? | Bihar SIR | NDA |
Topics mentioned in this article