पंजाब : आय से अधिक संपत्ति मामले में चन्नी को सतर्कता ब्यूरो ने किया तलब

कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर जालंधर लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर चन्नी के खिलाफ सतर्कता ब्यूरो का सहारा लेने का आरोप लगाया. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यह पहली बार है जब चन्नी को मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. (फाइल)
चंडीगढ़ :

पंजाब (Punjab) के सतर्कता ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को पूछताछ के लिए तलब किया है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता को मोहाली में सतर्कता ब्यूरो के कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है. यह पहली बार है जब चन्नी को मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. सतर्कता ब्यूरो इन आरोपों की जांच कर रहा है कि चन्नी ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की है. 

सतर्कता ब्यूरो ने पिछले महीने चन्नी को देश से बाहर जाने से रोकने के लिए उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था. 

कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर जालंधर लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर चन्नी के खिलाफ सतर्कता ब्यूरो का सहारा लेने का आरोप लगाया. 

वारिंग ने कहा कि चन्नी इस जांच के बाद और मजबूत बनकर सामने आएंगे. 

बाद में एक बयान में वारिंग ने आप सरकार पर ‘दलित विरोधी‘ होने का आरोप लगाया और कहा कि वह ‘दलित नेताओं को निशाना बनाने और उन्हें परेशान करने के डिजाइन‘ पर काम कर रही है.
 

ये भी पढ़ें :

* IPL 2023: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Shikhar Dhawan का वीडियो, आपने देखा क्या?- VIDEO
* "भाग सकते हो, लेकिन...": पंजाब पुलिस ने "The Boys" मीम को जारी कर अमृतपाल को दी चेतावनी
* भगोड़े अमृतपाल सिंह का सबसे करीबी पप्पलप्रीत गिरफ्तार, पुलिस ने लगाया NSA

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी आग को बुझाने का काम जारी, कैसे हैं ताजा हालात?