"अमृतपाल के साथ बस मुठ्ठी भर लोग थे...", पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने NDTV से कहा

एनडीटीवी से बात करते हुए जसकरन सिंह तेजा ने कहा कि पंजाब पूरी तरह से शांत है.अमृतपाल को कोई समर्थन नहीं है.अमृतपाल के साथ बस मुठ्ठी भर लोग थे, जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नई दिल्ली:

कट्टरपंथी उपदेशक एवं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए प्रयास जारी है. पुलिस की तरफ से लगातार छापेमारी की जा रही है. इस बीच एनडीटीवी ने डीसीपी जालंधर जसकरन सिंह तेजा और एसीपी निर्मल सिंह से बात की है. एनडीटीवी से बात करते हुए जसकरन सिंह तेजा ने कहा कि पंजाब पूरी तरह से शांत है.अमृतपाल को कोई समर्थन नहीं है.अमृतपाल के साथ बस मुठ्ठी भर लोग थे, जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है. अमृतपाल नशा छुड़ाने के लिए उसके पास आने वाले युवाओं को भड़काता था.अमृतपाल ने AKF (Anandpur khalsa force ) बनाया जो कि ग़ैर क़ानूनी था. 

इधर अमृतपाल सिंह के मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस को फटकार लगाई है. HC ने सवाल किया, " पंजाब पुलिस में 80 हज़ार जवान, फिर भी अमृतपाल कैसे फ़रार है? आपके 80000 पुलिस वाले क्या कर रहे थे ? वो कैसे भाग गया." कोर्ट ने कहा कि यह पंजाब पुलिस का इंटेलीजेंसी फेल्‍योर (खुफिया तंत्र की नाकामी ) है. सुनवाई के दौरान पंजाब पुलिस ने कोर्ट को बताया कि अमृतपाल सिंह पर भी NSA लगाया गया है और उसने अब तक अमृतपाल के 120 से ज़्यादा  सहयोगियों को पकड़ा है. कोर्ट ने कहा कि हमें पुलिस की कहानी पर भरोसा नहीं है. कोर्ट ने पंजाब पुलिस को स्‍टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.

गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह अभी तक फरार है. पिछले चार दिन से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. वह जिस कार में फरार हुआ था, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस बीच अमृतपाल सिंह के तार पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी से भी जुड़ने की बात कही जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमृतपाल के दो और सहयोगियों के खिलाफ राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है. अमृतपाल के दो सहयोगियों कुलवंत सिंह और गुर औजला पर अब NSA लगाया गया है. इन दोनों को ही गिरफ्तार करके असम के डिब्रूगढ़ भेजा गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Topics mentioned in this article