पंजाब पुलिस ने 48 घंटों की मशक्कत के बाद गैंगस्टर राजू शूटर के साथ उसके 10 गुर्गों को दबोचा

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने एक्स पर पोस्ट किया, ''एक बड़ी सफलता में पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने केंद्रीय एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ 48 घंटे लंबे ऑपरेशन के दौरान तरनतारन से भागे गैंगस्टर चरणजीत सिंह उर्फ राजू शूटर और उसके 10 सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है.''

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने केंद्रीय एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में तरनतारन से भागे गैंगस्टर चरणजीत सिंह उर्फ राजू शूटर और उसके 10 गुर्गों को पंजाब और जम्मू-कश्मीर से अरेस्ट किया है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने एक्स पर पोस्ट किया, ''एक बड़ी सफलता में पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने केंद्रीय एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ 48 घंटे लंबे ऑपरेशन के दौरान तरनतारन से भागे गैंगस्टर चरणजीत सिंह उर्फ राजू शूटर और उसके 10 सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है.''

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से 28 फरवरी को तरनतारन स्थित मीत गन हाउस से चोरी हुई एक डबल बैरल राइफल सहित चार हथियार और 26 कारतूस के साथ तीन पिस्तौल भी बरामद की है. गिरफ्तार दस लोगों की पहचान हुसनप्रीत सिंह, गुलाब सिंह, अमृतपाल सिंह, बलजिंदर सिंह, बॉबी, लवप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, साजन, सुखचैन सिंह और हरमेश सिंह के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार गैंगस्टर राजू माझा मुख्य रूप से तरनतारन और अमृतसर जिलों में सक्रिय एक संगठित आपराधिक गिरोह का सरगना है.

यह गिरोह सितंबर 2023 में तरनतारन के धोटियां गांव में एक बैंक को लूटने के प्रयास में शामिल था, जिसमें आरोपियों की गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया था. 16 अप्रैल, 2024 को राजू के सहयोगियों ने उसे सिविल अस्पताल से भगाने की साजिश रची थी, जहां उसका इलाज चल रहा था. डीजीपी यादव ने कहा कि इनपुट के बाद एडीजीपी प्रोमोद बान की अध्यक्षता में एजीटीएफ पंजाब ने गैंगस्टर राजू और उसके गिरोह के सदस्यों को ट्रैक करने के लिए एआईजी संदीप गोयल की देखरेख में 12 पुलिस टीमें जुटाईं.

डीजीपी ने इस ऑपरेशन के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ''48 घंटे से अधिक लंबे ऑपरेशन में सावधानी पूर्वक खुफिया जानकारी एकत्र करके तकनीकी विश्लेषण और त्वरित कार्रवाई करते हुए पंजाब और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से गैंगस्टर राजू शूटर और उसके 10 सहयोगियों को पकड़ा गया.''

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में सौतेले पिता ने सात महीने की बच्ची की हत्या की

ये भी पढ़ें : गैंगस्टर नरेश सेठी गिरोह के शार्पशूटर को क्राइम ब्रांच ने रोहिणी से दबोचा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mokama Dularchand Murder: Anant Singh की गिरफ्तारी से मोकामा का समीकरण बदला? | Bihar Election 2025
Topics mentioned in this article