आप 1100, कांग्रेस 527 और अकाली दल के खाते में 316, पंजाब के जिला परिषद और पंचायत चुनाव का लेटेस्ट स्कोर

Punjab Local Body Election Results 2025: पंजाब निकाय चुनाव रिजल्ट की बात करें तो आम आदमी पार्टी दूसरे दलों के मुकाबले काफी आगे है. जिला परिषद चुनाव और पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल काफी पीछे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Punjab Local Body Election Results 2025: पंजाब निकाय चुनाव रिजल्ट 2025
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पंजाब के जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अधिकांश क्षेत्रों में बड़ी बढ़त हासिल की है
  • जिला परिषद के 346 जोन में से 123 जोन में आम आदमी पार्टी की जीत हुई. कांग्रेस और अकाली दूसरे और तीसरे स्थान पर
  • पंचायत समिति के 2388 सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 977 सीटों पर जीत दर्ज की है और कांग्रेस तथा अकाली दल पीछे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चंडीगढ़:

Punjab Nikay Chunav Results Latest Updates: पंजाब में जिला परिषद, ब्लॉक समिति और पंचायत समिति चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की आंधी दिखाई दे रही है. घोषित रुझानों और चुनाव परिणाम की बात करें तो जिला परिषदों और पंचायत समितियों के ज्यादातर इलाकों में आप उम्मीदवारों ने भारी बढ़त प्रतिद्वंद्वी पार्टियों पर बना ली है. कांग्रेस दूसरे स्थान पर, उसके बाद अकाली दल तीसरे स्थान पर है. पंजाब निकाय चुनाव में अभी तक के घोषित परिणामों को देखें तो आप आगे है. जिला परिषद के 346 जोन में से 22 जोन में निर्विरोध जीत से चुनाव नहीं कराया गया था. बाकी 324 जोन में आप ने 123 जोन में जीत हासिल की है. कांग्रेस को 30 और शिरोमणि अकाली दल को 26 जोन में जीत मिली है. पंचायत समिति की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने 2388 सीटों में से 977 पर चुनाव जीता है. कांग्रेस के खाते में 487 और अकाली दल के खाते में 290 सीटें आई हैं. बीजेपी के खाते में 56 और बसपा के खाते में 26 सीटें हैं. 

जिला परिषद चुनाव की बात करें तो अमृतसर में 21 और होशियारपुर में 21 सीटें थीं. अमृतसर जिला परिषद चुनाव में आप ने 16, कांग्रेस ने 1 और अकाली दल ने चार सीटें हासिल कीं. जबकि होशियारपुर जिला परिषद चुनाव में आप ने 18, कांग्रेस ने 3 सीटें हासिल कीं.रूप नगर, मोगा, मनसा, मालेरकोटला और संगरूर जिला परिषद में भी आम आदमी पार्टी का बेहतर प्रदर्शन रहा है.

ये भी पढ़ें- Punjab Nikay Chunav Result Live: जिला परिषद, ब्लॉक समिति चुनाव परिणाम में AAP का जलवा, कांग्रेस- अकाली पीछे

पंचायत समितियों में 1000 से ज्यादा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी जीत सकती है. कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल दूसरे और तीसरे पायदान पर कुछ सीटों पर आगे चल रहे है. बीजेपी 25 से अधिक और अन्य दल 65 क्षेत्रों में आगे हैं.पंजाब में 22 जिला परिषद के 347 क्षेत्र और 153 पंचायत समितियों के 2838 क्षेत्रों के सदस्य का चुनाव 14 दिसंबर हुआ था.

Punjab Zila Parishad and Panchayat Samiti Chunav Results 


 

Featured Video Of The Day
Illegal Immigrants in India: बांग्लादेशी घुसपैठिये भी बन गए वोटर? | Mamata Banerjee | Bengal SIR