पंजाब निकाय चुनाव रिजल्ट : AAP का आंकड़ा 1700 के पार , कांग्रेस भी खुश, जानें अकाली-BJP का हाल

Punjab Nikay Chunav Results 2025: पंजाब में जिला परिषद और पंचायत चुनाव समिति के नतीजों में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत हासिल हुई है. घोषित नतीजों में वो 50 फीसदी सीटें जीतती दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Punjab Local Body Election Result 2025: पंजाब निकाय चुनाव रिजल्ट
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पंजाब निकाय चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी ने जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में बहुमत हासिल किया है
  • जिला परिषद चुनाव में आप ने कुल 223 सीटें जीतीं, जिसमें आधिकारिक और निर्विरोध दोनों विजेता शामिल हैं
  • पंचायत समिति चुनाव में आप ने 977 सीटों पर जीत दर्ज की है, जो कुल सीटों का करीब आधा हिस्सा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चंडीगढ़:

Punjab Local Body Election Result 2025: पंजाब निकाय चुनाव परिणाम में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की लहर में कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी जैसे विपक्षी दल काफी पीछे रह गए हैं. जिला परिषद चुनाव और पंचायत चुनाव के कुल घोषित परिणामों की बात करें तो पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली आप का आंकड़ा 1200 को पार कर गया है. अभी तक के जिला परिषद चुनाव के नतीजों को देखें तो आप का आंकड़ा 50 फीसदी से पार कर गया है. जबकि कांग्रेस और अकाली दल 20-20 फीसदी सीटें ही हासिल कर पाए हैं. पंचायत चुनाव में भी आप की आंधी दिख रही है. आप ने मतदान वाली 2486 सीटों से करीब एक हजार सीटें अपनी झोली में डाल ली हैं. 

पंजाब जिला परिषद चुनाव और पंचायत समिति चुनाव की बात करें तो गुरुवार शाम तक पंचायत समिति के 2838 में से 2697 जोन के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. इनमें आम आदमी पार्टी 1494 जोन जीत चुकी है. कांग्रेस 567 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है. जबकि शिरोमणि अकाली दल ने 390 जोन जीते हैं. भाजपा ने 75 जोन और बसपा ने 28 जोन जीते हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों ने 143 जोन में फतह हासिल की है.

जिला परिषद चुनाव 

आप- 206
कांग्रेस-60
अकाली-39
बीजेपी-04
बसपा-03
अन्य-10
22 सीटों पर आप उम्मीदवारों का निर्विरोध चुनाव
(324 में से 322 के घोषित नतीजे) 

पंचायत समिति चुनाव 2025

आप- 1494
कांग्रेस-567
अकाली-390
बीजेपी-75
बसपा-28
अन्य-143
352 सीटों पर निर्विरोध चुनाव
(2697 में से अब तक के घोषित नतीजे) 

जानें लेटेस्ट अपडेट-  Punjab Nikay Chunav Result Live: जिला परिषद, ब्लॉक समिति चुनाव परिणाम में AAP का जलवा, कांग्रेस- अकाली पीछे

जिला परिषद चुनाव में आप ने आधी सीटें जीतीं

पंजाब में जिला परिषद चुनाव के 346 जोन हैं, जिसमें 22 सीटों पर निर्विरोध आप प्रत्याशी जीते थे. जबकि बाकी 324 जोन की बात करें तो 18 दिसंबर की दोपहर 322 जोन में नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. इसमें आधे से अधिक यानी 201 जोन में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीत दर्ज कर चुके हैं. जबकि अकाली दल के हाथ में 39 और कांग्रेस के पास 60 सीटें आई हैं. बसपा को तीन और निर्दलीयों के खाते में 7 सीटें गई हैं. निर्विरोध और जीते प्रत्याशियों को मिला दें तो आप का आंकड़ा 223 तक पहुंच जाता है. 

पंचायत समिति चुनाव 2025 में आप की आंधी

पंजाब पंचायत समिति चुनाव में 2388 जोन थे. इसमें 2300 के अपडेटेड फाइनल रिजल्ट आए हैं. इसमें से 352 सीटों पर पहले ही निर्विरोध चुनाव हो चुका है, जिसमें 339 में तो आप के उम्मीदवार बिना मुकाबले के जीत गए. वहीं जिन सीटों पर चुनाव हुआ, उनकी बात करें तो आप का आंकड़ा 977 तक पहुंच गया है. जबकि कांग्रेस 487 और अकाली दल 290 जोन ही जीत पाए हैं. बीजेपी 56 और बसपा 26 पर ही ठिठक गई. अन्य के खाते में 112 जोन आए हैं.  

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने अमृतसर जिला परिषद की 24 में से 19 सीटें जीती हैं, यहां बाकी पांच सीटों में एक कांग्रेस और चार अकाली दल को मिली हैं. गुरदासपुर जिला परिषद चुनाव में आप को 17 और कांग्रेस को आठ सीटें मिलीं. बीजेपी और अकाली यहां शून्य पर रहे.लुधियाना जिला परिषद चुनाव की बात करें तो 11 सीटें आप, कांग्रेस 8, अकाली 3 और अन्य के खाते में तीन सीटें आई हैं. मालेरकोटला की 10 में से सात सीटें आप ने जीती हैं. मोगा जिला परिषद चुनाव में 15 में से 11 सीटें आपकी झोली में गई हैं. जबकि 1 सीट कांग्रेस और 3 एसएडी को मिली हैं.पटियाला जिला परिषद की 23 में से 19 सीटें आप को और 2-2 कांग्रेस-अकाली को मिली हैं. संगरूर जिला परिषद की 18 में से 15 सीटें आम आदमी पार्टी को मिली हैं.

Punjab ZILA PARISHAD Election Results 2025 

पंजाब निकाय चुनाव इससे पहले 2021 में हुए थे. पिछले जिला परिषद चुनाव, ब्लॉक समिति और पंचायत समिति चुनाव आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अकाली दल में कड़ी टक्कर देखी गई थी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Iran Ali Khamenei: क्या ईरान में तख्तापलट होगा? इन 4 ताकतों से खामेनेई को खतरा! #israel #america