पंजाब: अस्पताल में खेला गया खूनी खेल, अवैध माइनिंग को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प

पंजाब के डेराबस्सी क्षेत्र के गांव मुकंदपुर में अवैध माइनिंग करने वालों ने गांव के उन लोगों पर हमला कर दिया, जिन्होंने इसका विरोध किया था. इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. लेकिन ये मामला यहां पर शांत नहीं हुआ और आरोपी घायल लोगों को मारने के लिए अस्पताल पहुंच गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस मामले की जांट में जुट गई है.
डेराबस्सी:

पंजाब के डेराबस्सी क्षेत्र के गांव मुकंदपुर में अवैध माइनिंग को लेकर चल रहा विवाद एक बार फिर हिंसक हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, गांव मुकंदपुर में कुछ लोग लंबे समय से अवैध रूप से माइनिंग कर रहे थे. जिसका गांव के कुछ लोगों ने विरोध किया. विरोध के चलते अवैध माइनिंग करने वालों ने देर शाम विरोध करने वालों पर हमला कर दिया. इस हमले में कई लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए डेराबस्सी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालांकि ये मामला यहीं नहीं रुका और हमला करने वाले लोग अस्पताल भी पहुंच गए.

बताया जा रहा है कि देर रात अस्पताल में भर्ती घायलों पर माइनिंग करने वाले पक्ष के लोगों ने दोबारा हमला कर दिया. इस दौरान मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. लेकिन इसके बावजूद कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं.

Advertisement

अस्पताल के भीतर हुई इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. इस पूरे मामले कांग्रेस नेता उदयवीर ढिल्लों का बयान भी आया है. उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sanjay Jha NDTV Exclusive: BJP-JDU की दोस्ती पर संजय झा से खास बातचीत | Bihar Elections 2025