दिल्ली में हवा की गुणवत्ता कम होने और प्रदूषण बढ़ने के साथ ही आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि आप शासित पंजाब सरकार पराली जलाने पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है, जो दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने की बड़ी वजह में से एक है.
इस मुद्दे पर हमारे सहयोगी सौरभ शुक्ला ने पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल से बात की, जिन्होंने एनडीटीवी को पराली जलाने की समस्या से निबटने के लिए बना विशेष वॉर रूम दिखाया. पंजाब के कृषि मंत्री ने बताया कि इस वॉर रूम में सैटेलाइट के जरिए पराली जलाने के मामलों की लाइव ट्रैकिंग की जा रही है. टीमों को गूगल लोकेशन की मदद से मौके पर भेजा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि पंजाब में पराली जलाने के मामलों में कमी आई है. हम पराली जलाने के मामलों में 50% तक की कमी करेंगे. कृषि मंत्री ने बताया कि वॉर रूम कैसे काम कर रहा है. उन्होंने पराली जलाने वाले अधिकारियों के साथ कुछ लाइव कॉलिंग भी की.
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता, दीवाली से पहले GRAP के तहत पाबंदियां लागू