पंजाब : मान सरकार ने बढ़ाया फसल मुआवजा, रकम में किया गया 25 प्रतिशत का इजाफा

20 से 32 प्रतिशत फसल नुकसान वालों को भी 2000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा मिलेगा. वहीं, राज्य में पहली बार 20 से 25 प्रतिशत फसल नुकसान वाले किसानों को भी मुआवजा मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पंजाब : मान सरकार ने बढ़ाया फसल मुआवजा, रकम में किया गया 25 प्रतिशत का इजाफा
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने फसल नुकसान मुआवजे की रकम में 25% का इजाफा किया है
नई दिल्ली:

पंजाब की मान सरकार ने किसानों के लिए बड़ा ही अहम फैसला लिया है. सरकारी खजाना खोलते हुए सरकार ने फसल मुआवजा बढ़ाया है. जानकारी अनुसार फसल नुकसान मुआवजे की रकम में 25 प्रतिशत का इजाफा किया गया है. पहले 33 से 75 प्रतिशत के नुकसान पर 5400 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा मिलता था. 

हालांकि, अब पंजाब की मान सरकार 6750 रुपये प्रति एकड़ किसानों को मुआवजा देगी. 76 से 100 प्रतिशत नुकसान पर 15,000 प्रति एकड़ की राशि मिलेगी. पिछली सरकारों में नुकसान होने पर मात्र 12000 रुपये प्रति एकड़ की राशि मिलती थी.

20 से 32 प्रतिशत फसल नुकसान वालों को भी 2000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा मिलेगा. वहीं, राज्य में पहली बार 20 से 25 प्रतिशत फसल नुकसान वाले किसानों को भी मुआवजा मिलेगा. पहले केवल 26 से 32 प्रतिशत फसल नुकसान वालों को ही मदद मिलती थी. 

खराब मौसम में जिन लोगों के घर पूरी तरह टूट गए हैं, उन्हें सरकार की ओर से 95,000 रुपये की मदद मिलेगी. घरों की टूट-फूट के लिए 5200 रुपये की मदद राशि मिलेगी. 

यह भी पढ़ें -

-- राहुल गांधी को सांसद पद के अयोग्य ठहराना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं : सुखबीर बादल
-- राजस्थान पुलिस ने जयपुर, कोटा रेंज और चूरू जिले से 2,051 अपराधियों को किया गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Top International News: South Korea के राष्ट्रपति जेल से रिहा | Shanghai की सड़कों पर Doraemon
Topics mentioned in this article