पंजाब पूर्व मुख्यमंत्री हत्याकांड मामला : अपराधी की दया याचिका पर पंजाब सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मामले में जवाब दाखिल करने के लिए पंजाब सरकार को दो हफ्ते का वक्त दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 18 नवंबर को की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड में मौत की सजा पाए बलवंत सिंह राजोआना को फिलहाल राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने बलवंत को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार का पक्ष सुने बिना बलवंत को अंतरिम राहत नहीं दी जा सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा कि या तो दया याचिका पर फैसला लीजिए नहीं तो इस पर अदालत फैसला करेगी. 

सुप्रीम कोर्ट ने मामले में जवाब दाखिल करने के लिए पंजाब सरकार को दो हफ्ते का वक्त दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 18 नवंबर को की जाएगी. 26 सितंबर को राजोआना की दया याचिका पर फैसला लेने में देरी को लेकर यह नोटिस जारी किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के लिए दोषी ठहराए गए मौत की सजा पाए कैदी बलवंत सिंह राजोआना की दया याचिका पर फैसला लेने में देरी को लेकर पंजाब और केंद्र को नोटिस भेजा गया है. 

जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने चार हफ्ते के भीतर मामले में केंद्र, पंजाब सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन से इस संबंध में जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल मई में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के लिए राजोआना को दी गई मौत की सजा को कम करने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने राजोआना द्वारा दायर की गई दया याचिका से निपटने का काम केंद्र सरकार की सक्षम अथॉरिटी पर छोड़ दिया था. 

Advertisement

राजोआना 28 साल से अधिक समय से जेल में हैं और अब उसने अपनी दया याचिका के निपटारे में अत्यधिक देरी के मद्देनजर जेल से रिहाई की मांग की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
क्या आपको पता World's First Website आज भी Online है | Gadgets 360 With Technical Guruji | Tech