पंजाब चुनाव : 'सारी पार्टियां मुझे और भगवंत मान को गालियां दे रहीं, हमारा कसूर क्या?' बोले - केजरीवाल

केजरीवाल ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर तंज कसते हुए कहा कि चन्नी साहब के सपने में आने लगा हूँ, वो रात को डर कर उठ जाते हैं. वो रोते रहते हैं, धीरे धीरे कांग्रेस खत्म हो जाएगी. केजरीवाल ने कहा, 'आजकल चन्नी साहब सो नहीं पा रहे, वे जैसे ही आंख बंद करते हैं, उनके सपने में मैं भूत की तरह आता हूं और वे डरकर उठ जाते हैं, जितने भी लोग हैं जो पंजाब को अबतक लूटते आ रहे हैं, उनके सपनों में मैं आजकल आ रहा हूं...'

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा देश की सुरक्षा है. राष्ट्रीय सुरक्षा पर केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे.  
अमृतसर:

दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल (AAP Leader Arvind Kejriwal) ने कहा है कि पंजाब (Punjab) में सारी पार्टियां उन्हें और आप के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान (AAP CM Candidate Bhagwant Mann) को गालियां दे रही हैं. केजरीवाल ने कहा, अमित शाह, प्रियंका गाँधी ने कल मुझे गालियां दीं. हमारा कसूर क्या है? हम तो पंजाब में स्कूल अच्छा करने की बात कह रहे हैं.

केजरीवाल ने कहा कि ये पार्टियां नहीं चाहतीं कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार न बने. उन्होंने पंजाबियों से मिलकर पंजाब को बचाने की अपील की है. केजरीवाल ने कहा, "अब दारू और पैसा बँटना शुरू होगा, लेकिन फिसल मत जाना क्योंकि पंजाब बचाना है." उन्होंने कहा, "70 साल में भाजपा-अकाली और कांग्रेस ने कुछ नहीं दिया."

Punjab Election 2022: 'चन्नी MLA भी नहीं बन पाएंगे, हमारे सर्वे में दोनों सीटों से हार रहे'- केजरीवाल का दावा

Advertisement

केजरीवाल ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर तंज कसते हुए कहा कि चन्नी साहब के सपने में आने लगा हूँ, वो रात को डर कर उठ जाते हैं. वो रोते रहते हैं, धीरे धीरे कांग्रेस खत्म हो जाएगी. केजरीवाल ने कहा, 'आजकल चन्नी साहब सो नहीं पा रहे, वे जैसे ही आंख बंद करते हैं, उनके सपने में मैं भूत की तरह आता हूं और वे डरकर उठ जाते हैं, जितने भी लोग हैं जो पंजाब को अबतक लूटते आ रहे हैं, उनके सपनों में मैं आजकल आ रहा हूं...'

Advertisement

'जैसे अंग्रेज और मुगल लुटेरों को पंजाब ने खदेड़ा था, वैसे ही झूठे केजरीवाल को भगाएंगे': चरणजीत चन्नी

केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा देश की सुरक्षा है. राष्ट्रीय सुरक्षा पर केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे.  उन्होंने कहा कि बॉर्डर से टिफिन बम, ड्रग्स आते हैं, इसके पीछे रिश्वत  खोरी और भ्रष्टाचार है. AAP की सरकार आई तो राज्य में नशाबंदी करेगी और बॉर्डर सुरक्षित करेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में शराब की 550 दुकाने हैं जबकि गुजरात में अवैध दारू की नदी बहती है. उसका पैसा किसके पास जाता है?

Advertisement

आप नेता ने कहा कि कांग्रेस के लोग आपस में लड़ रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर को दिल्ली जाना पड़ता था, आज चन्नी साहब दिल्ली बैठे रहते हैं लेकिन केजरीवाल पंजाब आता है.

Advertisement
वीडियो: अब तक की सुर्खियां : 14 फरवरी, 2022

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Gwalior Fire | Abu Azmi Arrest | Mayawati Action on Akash Anand