अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा देने के बाद कहा, ''सिद्धू CM बने तो पंजाब का बेड़ा गर्क कर देंगे''

Amarinder Singh Resigns: यह पूछे जाने पर कि क्या सिद्धू मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें स्वीकार होंगे, तो अमरिंदर सिंह ने इसका ना में जवाब दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पंजाबः कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से दिया इस्तीफा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh Resigns) ने इस पद के लिए नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के नाम की संभावना का विरोध करते हुए शनिवार को कहा कि जो एक मंत्रालय ठीक से नहीं चला सके, वो भला राज्य क्या चलाएंगे. अमरिंदर सिंह ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत में यह दावा भी किया कि अगर सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो वह पंजाब का बेड़ा गर्ग कर देंगे.

उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे वक्त की है, जब चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो रही है. इस बैठक में नये नेता के बारे में फैसला होने की संभावना है.

यह पूछे जाने पर कि क्या सिद्धू मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें स्वीकार होंगे, तो अमरिंदर सिंह ने इसका ना में जवाब दिया.
उन्होंने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘एक मंत्रालय तो चला नहीं सके, राज्य क्या चलाएंगे. सब बर्बाद कर देंगे. उनकी कुव्वत नहीं है. पूरे राज्य का बेड़ा गर्क कर देंगे.''

यह भी पढ़ेंः

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
AIIMS Doctor Crying Video: मरीज भी रोया, स्टाफ भी रोया...Delhi AIIMS से किस डॉक्टर की हुई ऐसी विदाई?
Topics mentioned in this article