पंजाब में 'केजरीवाल एंथम' गाने वाली सिंगर भी बनीं मंत्री, भगवंत मान सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार

आज विधायक अमन अरोड़ा ने मंत्री पद की शपथ ली है. उनके साथ ही विधायक डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर, फौजा सिंह सारारी, चेतन सिंह जौरामाजरा और अनमोल गगन मान ने भी पंजाब के मंत्री के रूप में शपथ ली है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

भगवंत मान सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार में 5 नए मंत्री बनाए गए हैं. (फाइल)

चंडीगढ़:

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने अपनी कैबिनेट का विस्तार (Cabinet Expansion) किया है. तीन महीने पहले सत्ता में आने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार में पांच नए मंत्री बनाए गए हैं. नए बनाए मंत्रियों में एक महिला भी शामिल है. आज विधायक अमन अरोड़ा ने मंत्री पद की शपथ ली है. उनके साथ ही विधायक डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर, फौजा सिंह सारारी, चेतन सिंह जौरामाजरा और अनमोल गगन मान ने भी पंजाब के मंत्री के रूप में शपथ ली है. 

फौजा सिंह सारारी गुरु हरसहाय विधानसभा सीट से विधायक हैं और एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी हैं. सारारी राय सिख समुदाय से आते हैं. वहीं बॉर्डर एरिया को प्रतिनिधित्व देना उनके चुनाव का दूसरा कारण नजर आता है. 

अनमोल गगन मान खरड़ से विधायक हैं. उन्हें भी मंत्री पद से नवाजा गया है. मान एक गायक और पार्टी की युवा स्वयंसेवक रही हैं. मान ने ‘केजरीवाल एंथम‘ भी गाया था. इस तरह से भगवंत मान की कैबिनेट में वे दूसरी महिला हैं. 

इसके साथ ही सुनाम से विधायक अमन अरोड़ा भी आप सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार में मंत्री बनने में सफल रहे हैं. अरोड़ा दूसरी बार विधायक बने हैं. उन्होंने 75 हजार मतों के बड़े अंतर से विधानसभा चुनाव जीता था. मार्च में सरकार बनने के बाद उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर रखे जाने पर कई लोगों की भौंहें तन गईं थीं.

साथ ही डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर ने अमृतसर दक्षिण सीट से विधानसभा चुनाव जीता था. निज्जर को शुरुआत में प्रोटेम स्पीकर बनाया गया था.  वहीं चेतन सिंह जौरामाजरा समाना से विधायक हैं और पटियाला जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं. 

चार मंत्री मालवा क्षेत्र से और एक माझा का प्रतिनिधित्व करते हैं.  बता दें कि पंजाब कैबिनेट में सीएम सहित 18 मंत्री बनाए जा सकते हैं. 

Advertisement


 

ये भी पढ़ेंः

* पंजाब में विवाह समारोह में गैस सिलेंडर फटने से तीन महिलाओं सहित चार की मौत
* पंजाब में ड्रग्स लेने से रोकने के लिए अपने बेटे को जंजीरों में बांधकर रखता है परिवार
* अमरिंदर सिंह भाजपा में शामिल होंगे, कांग्रेस से निकलने के 8 महीने बाद अपनी पार्टी का भाजपा के साथ करेंगे विलय

पंजाब में आज से 300 यूनिट बिजली मुफ्त, CM मान का बकाया बिलों को लेकर भी बड़ा ऐलान

Advertisement
Topics mentioned in this article