'देश में तानाशाही नहीं है, यह संविधान के अनुसार चलेगा', बग्गा मामले पर AAP की पंजाब इकाई ने कहा

आप नेता ने कहा कि प्रजाब पुलिस द्वारा बग्गा के खिलाफ एक अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद उनसे जांच में शामिल होने का अनुरोध करते हुए पांच नोटिस भेजे गए थे ‘लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर सिंह बग्गा
चंडीगढ़:

आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने तेजिन्दर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी से जुड़े विवाद को लेकर केन्द्र और हरियाणा की भाजपा नीत सरकारों पर शनिवार को निशाना साधा और कहा कि देश का शासन संविधान के अनुरुप चलेगा, तानाशाही/निरंकुशता नहीं चलेगी. दिल्ली और पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्य प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग ने कहा कि दिल्ली स्थित बग्गा के आवास से उनकी गिरफ्तारी में राज्य पुलिस ने ‘सभी प्रक्रिया का पालन' किया था.

आप नेता ने कहा कि प्रजाब पुलिस द्वारा बग्गा के खिलाफ एक अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद उनसे जांच में शामिल होने का अनुरोध करते हुए पांच नोटिस भेजे गए थे ‘लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.'' बग्गा के आदतन अपराधी होने का दावा करते हुए कंग ने कहा, ‘‘यह उनके खिलाफ पहला मामला नहीं है. एक आदतन अपराधी को मोहाली की अदालत में पेश करने के लिए लाया जा रहा था, लेकिन उसे छुड़ा लिया गया और पंजाब पुलिस के कर्मियों को बंदी बना लिया गया. पूरे देश ने भाजपा नीत केन्द्र और हरियाणा सरकारों के इस निरंकुश व्यवहार को देखा.''

पंजाब में आप के प्रवक्ता ने दावा किया कि दिल्ली, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में बग्गा के खिलाफ 20 मामले हैं. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ऐसे असामाजिक तत्व को कानूनी तौर पर सजा मिलनी चाहिए लेकिन दुर्भाग्यवश देश की सरकार उनका साथ दे रही है.''कंग ने कहा, ‘‘...यह देश कानून, संविधान के अनुरुप चलेगा, निरंकुश शासन से नहीं.'' गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने अप्रैल में भड़काऊ भाषण देने, दुश्मनी को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी के मामलों में बग्गा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. मोहाली निवासी आप नेता सन्नी अहलूवालिया की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया.

Advertisement

बग्गा के 31 मार्च के वक्तव्य को लेकर एक अप्रैल को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. 31 मार्च को बग्गा भाजपा युवा मोर्चा के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे.भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीवाईजेएम) के राष्ट्रीय सचिव बग्गा को पंजाब पुलिस ने शुक्रवार की सुबह उनके आवास से गिरफ्तार किया था, लेकिन हरियाणा पुलिस ने रास्ते में अपने अधिकार क्षेत्र में उन्हें रोक लिया. दिल्ली पुलिस बग्गा को वापस ले आयी.

Advertisement

कंग ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि इस मुद्दे पर कांग्रेस भी भाजपा का समर्थन कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘इससे साबित होता है कि भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.''इस बीच, बीवाईजेएम कार्यकर्ताओं ने आप के पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और आप के खिलाफ नारेबाजी की.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

हाईकोर्ट से BJP नेता तजिंदर बग्गा को मिली राहत, 10 मई तक गिरफ्तारी पर लगी रोक

'आरोपी को पंजाब पुलिस से गैरकानूनी तरीके से छुड़ाया गया' : तजिंदर बग्गा गिरफ्तारी मामले पर मोहाली कोर्ट

धर्म संसद हेट स्पीच मामला : SC की फटकार के बाद दिल्ली पुलिस का यू-टर्न, दर्ज की FIR

Video : राहुल गांधी ने तेलंगाना में मुख्यमंत्री केसीआर पर किए जमकर हमले

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Budget 2025: NDTV पर 5 मंत्री एक साथ EXCLUSIVE | Nirmala Sitharaman | Income Tax Slab
Topics mentioned in this article