VIDEO: बैंक से निकलकर स्कूटी रोक खाने लगे वड़ा-पाव, चोर 5 लाख की पोटली लेकर भागा

पुणे में एक लूटेरा ने बुजुर्ग दंपत्ति से 5 लाख के आभूषण लूट लिया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पुणे से एक लूटपाट का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लूटेरा ने बुजुर्ग दंपत्ति से 5 लाख के आभूषण लूट लिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

लूटपाट की यह घटना उस समय हुई, जब दंपत्ति बैंक से वापस लौट रहे थे. रास्ते में वड़ा पाव खाने के लिए रुके थे. सफेद शर्ट पहने हुए चोर ने स्कूटर पर रखे बैग को चुराने का मौका पाया. बैग चोरी होने के बाद महिला मदद के लिए चिल्लाती हुई दिखाई देती है.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग दंपत्ति अपनी स्कूटी रोकते हैं. बुजुर्ग महिला स्कूटी के पास खड़ी थी और उनके पति पाव के लिए पास के दुकान में गए थे. तभी एक सड़क किनारे से जा रहा एक बाइक सवार महिला से कुछ कहते हुए नजर आता है. इतने में ही, सफेद शर्ट वाला व्यक्ति महिला कै बैग लेकर भाग जाता है.

ये भी पढ़ें:- 
'होटल में बुलाया, कपड़े उतरवाए और फिर...' मलयालम फिल्म इंडस्‍ट्री की एक और डर्टी स्‍टोरी

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Mauni Amavasya Controversy: Shankaracharya पर घमासान जारी! |Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article