पुणे रेलवे स्टेशन पर महात्मा गांधी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश, आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

पुणे रेलवे स्टेशन के बाहर रविवार देर रात एक युवक ने जमकर हंगामा किया और वहां लगी एक महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. हालांकि आरोपी को समय रहते ही पकड़ लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरोपी हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पुणे रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवक ने हंगामा किया और वहां लगी महात्मा गांधी की एक मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.
  • हालांकि स्थानीय सुरक्षा गार्डों ने तुरंत एक्शन लिया और किसी भी तरह का नुकसान करने से पहले आरोपी को पकड़ लिया.
  • इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को थाने ले गई.
  • पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पुणे:

महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. ये घटना रविवार रात की है. जानकारी के अनुसार पुणे रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवक ने हंगामा किया और वहां लगी महात्मा गांधी की एक मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने लगा. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें आरोपी भगवा वस्त्र पहने हुए नजर आ रहा है. आरोपी का नाम सूरज शुक्ला बताया जा रहा है.

आरोपी के पास था हथियार

आरोपी हंगामा करते हुए प्रतिमा के चबूतरे पर चढ़ा. उसके हाथ में एक हथियार भी था. जिसकी मदद से उसने मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.  हालांकि स्थानीय सुरक्षा गार्डों ने तुरंत एक्शन लिया और किसी भी तरह का नुकसान करने से पहले आरोपी को पकड़ लिया.

इस घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को थाने ले गई.  पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आरोपी हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. आगे की जांच जारी है.

Featured Video Of The Day
'सरकार निकम्मी...बेकार काम करती है' नितिन गडकरी ने ऐसा क्यों कहा?