केंद्र सरकार के सोशल प्रोग्रेस इंडेक्स में पुडुचेरी, लक्षद्वीप और गोवा अव्वल, लिस्ट में ये राज्य रहे फिसड्डी

सोशल प्रोग्रेस इंडेक्स में पोषण, मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं, पानी, साफ सफाई, सुरक्षा, रहन-सहन, पर्यावरण की स्थिति और आधुनिक शिक्षा तक पहुंच को पैमाने के तौर पर आंका गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोशल प्रोग्रेस इंडेक्स में बिहार और झारखंड सबसे निचले पायदान पर रहे.
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने सोशल प्रोग्रेस इंडेक्स जारी किया है. इसमें पुडुचेरी, लक्षद्वीप और गोवा ने सबसे बेहतर राज्य की रेस में बाजी मारी है. वहीं जिलों की बात करें तो मिजोरम राज्य का आइजोल और हिमाचल प्रदेश का सोलन तथा शिमला सबसे बेहतर जिलों में शुमार हुए हैं.

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने इंस्टीट्यूट फ़ॉर कॉम्पटीटिवनेस और सोशल प्रोग्रेस इम्परेटिव के साथ मिलकर ये आकंड़े जारी किए हैं. राज्यों और जिलों की ये स्थिति लोगों की मूलभूत जरूरतें और संभावनाओं सहित 12 पैमानों के आधार पर तय की गई है.

इन सबके तहत पोषण, मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं, पानी, साफ सफाई, सुरक्षा, रहन-सहन, पर्यावरण की स्थिति और आधुनिक शिक्षा तक पहुंच को पैमाने के तौर पर आंका गया है.

देशभर के सभी राज्यों और जिलों को 6 टायर में बांटा गया है. इसमें पुडुचेरी का सर्वाधिक सोशल प्रोग्रेस इंडेक्स में स्कोर 65.99 रहा. वहीं सबसे निचले पायदान पर बिहार और झारखंड रहे.

Featured Video Of The Day
Salaried Employees कैसे Super Salary Bank Account से पा सकते हैं बेमिसाल Offers का फायदा? समझें