अग्निपथ की आग पहुंची मुंबई, 5वें दिन भी इन इलाकों में युवाओं ने की तोड़फोड़ और आगजनी

DYFI ने बॉम्बे IIT के गेट के सामने सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और इस योजना को वापस लेने की मांग की. प्रदर्शन में 25 के करीब लोग शामिल हुए और विरोध शांतिपूर्ण रहा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई में भी शुरू हुआ विरोध
मुंबई:

सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर अब देशभर में विरोध शुरू हो चुका है. जहां पहले से ही देश के कई राज्यों में प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं अब इस योजना के विरोध की शुरुआत मुंबई में भी हो चुकी है. DYFI ने बॉम्बे IIT के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया और इस योजना को वापस लेने की मांग की. प्रदर्शन में 25 के करीब लोग शामिल हुए और विरोध शांतिपूर्ण रहा.

ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन ने भी सरकार से अग्निपथ योजना पर फिर से विचार करने का आग्रह किया है. फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने एक पत्र में कहा कि सेना और रेलवे में शॉर्ट टर्म नौकरी बिल्कुल उचित नहीं है. सेना और रेलवे का काम अग्निवीरों और रेलवीरों ने नहीं चल सकता. इसलिए सरकार अपने इस फैसले पर विचार करे. साथ ही फेडरेशन की तरफ से प्रदर्शनकारियों से उग्र न होने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें: 'शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा....?', अग्निपथ स्कीम पर भड़के तेजस्वी यादव, केंद्र से पूछे 20 सवाल

सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुआ है. जहां बिहार में प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों में आग लगा दी. वहीं सिकंदराबाद में प्रोटेस्ट के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. इसके अलावा देश के और भी कई राज्यों में सरकारी योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन करने पर कई गिरफ्तारियां की जा चुकी है.

VIDEO: स्‍पाइसजेट के विमान में आग लगने के बाद पटना में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV