पहली बार ED की चार्जशीट में रॉबर्ट वाड्रा के साथ प्रियंका गांधी का हुआ जिक्र, बढ़ीं मुश्किलें

संजय भंडारी के करीबी थंपी-वाड्रा फाइनेंशियल तफ्तीश के दौरान हुआ खुलासा. प्रियंका और रोबर्ट वाड्रा का नाम हालांकि बतौर आरोपी नहीं है. साल 2005-2006 के बीच फरीदाबाद के अमीपुर गांव में एच एल पाहवा (थंपी के करीबी) प्रोपर्टी डीलर के जरिये रोबर्ट वाड्रा ने खरीदी थी करीब 40.8 एकड़ जमीन, जिसे दिसंबर साल 2010 में पाहवा को ही वापस बेच दिया था

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट में पहली बार प्रियंका गांधी वाड्रा के नाम का जिक्र हुआ है. रॉबर्ट वाड्रा के साथ-साथ पहली बार प्रियंका गांधी की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. जानकारी के मुताबिक, सीसी थंपी और सुमित चड्ढा के खिलाफ दर्ज चार्जशीट में प्रियंका के नाम का जिक्र है. जांच में पता चला कि रॉबर्ट वाड्रा और थंपी के अलावा प्रियंका गांधी ने भी फरीदाबाद में जमीन खरीदी थी. इससे पहले प्रियंका गांधी विवादों से दूर थीं. 

संजय भंडारी के करीबी थंपी-वाड्रा फाइनेंशियल तफ्तीश के दौरान हुआ खुलासा. प्रियंका और रोबर्ट वाड्रा का नाम हालांकि बतौर आरोपी नहीं है. साल 2005-2006 के बीच फरीदाबाद के अमीपुर गांव में एच एल पाहवा (थंपी के करीबी) प्रोपर्टी डीलर के जरिये रोबर्ट वाड्रा ने खरीदी थी करीब 40.8 एकड़ जमीन, जिसे दिसंबर साल 2010 में पाहवा को ही वापस बेच दिया था

इसी तरह प्रियंका गांधी वाड्रा के नाम पर भी इसी अमीपुर गांव में साल अप्रैल 2006 में खरीदी गई जिसे फरवरी 2010 में पाहवा को ही वापस बेच दिया गया. सूत्रों के मुताबिक, पाहवा थंपी का बेहद करीबी है, इसी अमीपुर गांव में थंपी को भी जमीन पाहवा ने ही ख़रीदवाई थी. थंपी-वाड्रा के बीच के फाइनांशियल कनेक्शन की जाँच के दौरान सामने आया प्रियंका गांधी का नाम

Featured Video Of The Day
Lucknow: ठंड से बचने के लिए सरकार ने लोगों के लिए बनाया रैन बसेरा, देखें Ground Report | UP News