प्रियंका गांधी के लिए दक्षिण भारत की डगर कितनी मुश्किल? राहुल गांधी को यूपी में मिलेंगी कौन-कौन सी चुनौतियां?

राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट छोड़ दिया है और उनकी जगह पर प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव में उतरेगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

18वीं लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में कांग्रेस पार्टी ने पिछले 2 चुनावों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 99 सीटों पर जीत दर्ज की. कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस चुनाव में प्रचार अभियान की पूरी जिम्मेदारी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हाथों में रही. चुनाव से पहले राहुल गांधी ने 2 बार भारत जोड़ो यात्रा कर देश भर में कार्यकर्ताओं के उत्साह को बढ़ाया वहीं प्रियंका गांधी ने भी इस चुनाव में कई जनसभा कर कांग्रेस की जीत में अहम भूमिका निभाई.

लोकसभा चुनाव के बाद प्रियंका गांधी की चुनावी राजनीति में एंट्री हो रही है. राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट छोड़ दिया है और उनकी जगह पर प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव में उतरेंगी. 

दक्षिण भारत की राजनीति से दूर रही हैं प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी पिछले 1 दशक से राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय रही हैं. हालांकि उनका कार्यक्षेत्र मुख्यरूप से उत्तर प्रदेश ही रहा है. पिछले हिमाचल विधानसभा चुनाव में वो हिमाचल में भी सक्रिय दिखी थीं. लंबे समय तक वो उत्तर प्रदेश की प्रभारी भी थी. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने जमकर काम किया था. 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' अभियान की शुरुआत भी उनके द्वारा की गयी थी. हालांकि यूपी चुनाव में अच्छी सफलता नहीं मिलने के बाद प्रियकां गांधी की सक्रियता यूपी में कम हो गयी. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में अमेठी और रायबरेली सीटों पर प्रियंका गांधी के हाथों में ही चुनाव की कमान थी. अब तक की उनकी राजनीति उत्तर भारत में ही रही है. दक्षिण भारत में पहली बार उनकी एंट्री हो रही है. 

साउथ इंडिया पर राहुल गांधी का रहा है फोकस

राहुल गांधी 2019 के चुनाव को अगर छोड़ दिया जाए तो लगातार यूपी से चुनाव जीतते रहे हैं. लेकिन उनकी राजनीतिक सक्रियता साउथ इंडिया में अधिक रही है. 2019 में अमेठी से चुनाव हारने के बाद भी वो केरल की वायनाड सीट से चुनाव जीत गए थे.  भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी साउथ इंडिया में उन्हें जनता का अच्छा साथ मिला था. यूपी से सांसद होते हुए भी राहुल गांधी यूपी में अधिक सक्रिय नहीं रहे हैं.

हालांकि 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने यूपी में कांग्रेस को अच्छी सफलता दिलायी थी. 2017 में सपा के साथ गठबंधन में कांग्रेस को अच्छी सफलता नहीं मिलने के बाद से राहुल यूपी की राजनीति से दूर ही रहे थे. यूपी से सटे राज्य बिहार, राजस्थान, दिल्ली में भी राहुल गांधी की बहुत अधिक सक्रियता नहीं रही है.

Advertisement

अखिलेश यादव के साथ कॉर्डिनेशन बड़ी चुनौती?
उत्तर प्रदेश में हाल में हुए चुनाव में कांग्रेस और सपा गठबंधन को अच्छी सफलता मिली है. हालांकि कांग्रेस और सपा गठबंधन के अनुभव पहले अच्छे नहीं रहे हैं. कई बार दोनों ही दल आपस में टकराते रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी के लिए अखिलेश यादव के साथ कॉर्डिनेशन करना एक कठिन टास्क होगा. 

Advertisement

क्या टकराव को टालने की है कोशिश? 
हाल के दिनों में कांग्रेस पार्टी की रणनीति को करीब से जानने वालों का मानना रहा है कि पार्टी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बीच व्यक्तिगत रिश्तों में जितनी भी मजबूती रही हो लेकिन उनके समर्थकों में उतनी एकता नहीं दिखती है. ऐसे में यह भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या उत्तर और दक्षिण भारत में दोनों ही नेताओं के बीच शक्ति संतुलन बनाने की तैयारी है?

Advertisement

उत्तर भारत और दक्षिण भारत की राजनीति में है अंतर
 

प्रियंका गांधी उत्तर भारत के राज्यों में अब तक अपनी रणनीति बनाती रही हैं. हालांकि अब उन्हें साउथ इंडिया के मुद्दों के आधार पर राजनीति करनी होगी. साउथ की राजनीति नॉर्थ से अलग है.  कई ऐसे मुद्दे हैं जिनपर साउथ और नॉर्थ में भी टकराव होता रहा है. ऐसे में प्रियंका गांधी के सामने इस राजनीति को साधना एक बेहद कठिन चुनौती होगी. 

प्रियंका गांधी को पहली बार मिलेगी लेफ्ट से चुनौती
प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री ऐसे समय में हुई थी जब देश के अधिकतर हिस्सों में लेफ्ट पार्टियां कमजोर पड़ती रही थी. हालांकि केरल अब भी वाम पार्टियों का गढ़ रहा है. ऐसे में दिल्ली में कांग्रेस लेफ्ट की दोस्ती के बीच प्रियंका गांधी को केरल में लेफ्ट पार्टियों से मुकाबला करना होगा. साथ ही उन्हें केरल में बीजेपी के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए प्रयास करना होगा. 

Advertisement

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने मंगलवार को कहा कि वह वायनाड लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी वाद्रा के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारेगी. भाकपा के प्रदेश सचिव बिनॉय विश्वम ने संवाददाताओं से कहा कि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) में शामिल भाकपा के पास वायनाड लोकसभा सीट है और उसका उम्मीदवार उपचुनाव में चुनाव लड़ेगा.  उन्होंने कहा, "इसमें संदेह क्या है? भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और वाम लोकतान्त्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ऐसा कुछ नहीं करेंगे जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुकूल हो. हम निश्चित रुप से वहां अपना उम्मीदवार उतारेंगे."

क्या वायनाड में कम हुआ है राहुल का जादू?

साल 2019 में राहुल गांधी ने 4.31 लाख वोटों से चुनाव जीता था. हालांकि इस चुनाव में राहुल ने वायनाड से 3.64 लाख वोटों से जीत दर्ज की है. पिछले चुनाव की तुलना में उनके जीत का अंतर कम रहा है.  ऐसे में ये भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या राहुल गांधी का आधार वायनाड में कम हो रहा है. ऐसे में प्रियंका की एंट्री के बाद इस बात की जिम्मेदारी भी उनके ऊपर होगी की केरल में जनाधार को बढ़ाया जाए. 

केरल में 2026 में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव
केरल में पिछले 8 साल से कांग्रेस पार्टी सत्ता से दूर है. कांग्रेस 2026 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में वापसी करना चाहती है. ऐसे में प्रियंका गांधी को केरल में पार्टी को इसके लिए खड़ा करने की भी चुनौती होगी. केरल में लोकसभा में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा है हालांकि विधानसभा में उसे पिछले 2 चुनाव से अच्छी सफलता नहीं मिली है. 

ये भी पढ़ें-: 

Featured Video Of The Day
Delhi Election में गरमाया पंजाबियों का मुद्दा, Parvesh Verma के बयान पर Arvind Kejriwal का पलटवार
Topics mentioned in this article