पंजाब के रूपनगर से पहली बार मालगाड़ी कश्मीर घाटी के अनंतनाग गुड्स शेड तक सफलतापूर्वक पहुंची है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कनेक्टिविटी को जम्मू-कश्मीर में वाणिज्य और प्रगति के लिए महत्वपूर्ण बताया है. मालगाड़ी में सीमेंट के 21 बीसीएन वैगन थे. 600 किलोमीटर की यह यात्रा 18 घंटे से भी कम समय में पूरी हुई.