दिल्ली की तिहाड़ जेल में सरेंडर करने के लिए लगी कैदियों की कतार

कोरोना महामारी के दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 4683 कैदियों की रिहाई की गई थी. इसमें 1184 कैदी दोषी करार दिए गए थे, जबकि अन्य विचाराधीन कैदी थे. लेकिन इनमें से अधिकतर कैदियों ने अब तक जेल में वापस सरेंडर नहीं किया था.

Advertisement
Read Time: 5 mins
अब तक 1768 कैदी सरेंडर कर चुके हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली की तिहाड़ जेल के बाहर सरेंडर करने आए कैदियों की शुक्रवार को लंबी लाइनें देखी गई. कैदियों में होड़ लगी है कि कौन पहले जेल में दाखिल हो जाए. दरअसल कोरोना महामारी के दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 4683 कैदियों की रिहाई की गई थी. इसमें 1184 कैदी दोषी करार दिए गए थे, जबकि अन्य विचाराधीन कैदी थे. लेकिन इनमें से अधिकतर कैदियों ने अब तक जेल में वापस सरेंडर नहीं किया था.

इसके बाद 24 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए आदेश दिया कि जेल से बाहर आए सभी कैदियों को 15 दिन के अंदर जेल जाकर सरेंडर करना होगा. सरेंडर करने की आखिरी तारीख 7 अप्रैल है. इसके बाद 7 अप्रैल को सरेंडर करने की होड़ लग गई, अब तक 1768 कैदी सरेंडर कर चुके हैं. हालांकि अभी भी बहुत कैदी सरेंडर करने नहीं पहुंचे हैं. 

ये भी पढ़ें : "गलत खबरें चलाना सही नहीं...": NCP नेता अजित पवार ने मीडिया पर जताई नाराजगी

ये भी पढ़ें : किताब में अब्बू अम्मी छापने से छिड़ गया विवाद, जानें क्या है पूरा मामला

Featured Video Of The Day
हाथरस सत्संग हादसा : लाखों की भीड़ का वायरल वीडियो आया सामने
Topics mentioned in this article