तिहाड़ जेल में कैदी की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, आर्म्स एक्ट के मामले में हुआ था अरेस्ट

पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि गुरदीप को पिछले साल आर्म्स एक्ट और चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

एशिया की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल में एक कैदी की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबित कैदी कि संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. कैदी की पहचान गुरदीप उर्फ गोरा उर्फ सनी के रूप में हुई है. पश्चिम जिला के विकासपुरी थाना पुलिस ने गुरदीप को जेल में बंद किया था. तिहाड़ जेल में अचानक तबियत बिगड़ जाने के बाद कैदी गुरदीप को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि गुरदीप को पिछले साल आर्म्स एक्ट और चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया गया था. गुरदीप को जेल में रहते हुए स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हुई थी, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था और वहां 6 फरवरी को उसकी मौत हो गई. मामले में जेल प्रशासन और डॉक्टरों की टीम छानबीन कर रही है. 

यह भी पढ़ें : अदालत का फ़ैसला: नाबालिग बेटी से बलात्कार के लिए पिता को अदालत ने दी 123 साल की सज़ा

यह भी पढ़ें :  न्यायालय ने सात वर्षीय बच्ची से मंदिर में दुष्कर्म करने के दोषी को 30 साल जेल की सजा सुनाई

Featured Video Of The Day
Haryana Assembly Election 2024: चुनाव से पहले मुख्यमंत्री की कु्र्सी को लेकर BJP में रस्साकशी
Topics mentioned in this article