प्रयागराज में कुंभ कलश की स्थापना करेंगे पीएम मोदी, गंगा पूजन और आरती करेंगे

प्रधानमंत्री मंदिर के प्रमुख गलियारों का उद्घाटन करेंगे. इनमें भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा, हनुमान मंदिर गलियारा आदि शामिल हैं. इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रधानमंत्री कुंभ ‘सहायक’ चैटबॉट की भी शुरुआत करेंगे.
लखनऊ:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज प्रयागराज दौरा है. इस दौरान पीएम 2025 के महाकुंभ मेले के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार के उद्देश्य से 5,500 करोड़ रुपये की प्रमुख विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेंगे. उनकी यात्रा गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर औपचारिक पूजा और दर्शन के साथ शुरू होगी. इसके बाद वह ऐतिहासिक अक्षय वट वृक्ष पर पूजा करेंगे और फिर हनुमान मंदिर तथा सरस्वती कूप का दौरा करेंगे. पीएम मोदी महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भी दौरा करेंगे.

विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन 

प्रधानमंत्री महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसमें प्रयागराज में आधारभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने और निर्बाध संपर्क प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी.

स्वच्छ और निर्मल गंगा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री गंगा नदी की ओर जाने वाले छोटे नालों को रोकने और उपचारित करने की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. इससे बिना उपचार वाले जल का गंगा नदी में पहुंचना पूरी तरह से रोक पाना सुनिश्चित होगा. वह पेयजल और बिजली से संबंधित विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री मंदिर के प्रमुख गलियारों का उद्घाटन करेंगे. इनमें भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा, हनुमान मंदिर गलियारा आदि शामिल हैं. इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

कुंभ ‘सहायक' चैटबॉट की करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री कुंभ ‘सहायक' चैटबॉट की भी शुरुआत करेंगे. कृत्रिम बुद्धमत्ता (एआई) पर आधारित यह चैटबॉट महाकुंभ मेला 2025 के बारे में श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और कार्यक्रमों की नवीनतम जानकारी प्रदान करेगा. इसके अलावा वह क्षेत्र में पेयजल और बिजली आपूर्ति से संबंधित कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का आरंभ करेंगे, जिससे शहर की बुनियादी सुविधाओं में और सुधार होगा.

दो बजे जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री दोपहर करीब दो बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोदी के दौरे और जनसभा में अपेक्षित भारी भीड़ के मद्देनजर सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बृहस्पतिवार को स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- संसद LIVE: पीएम मोदी ने दी संसद हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि

Featured Video Of The Day
Nashik Road Accident: महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा, ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 की मौत
Topics mentioned in this article