अमरावती:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की दो चुनावी सभाओं को तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण के साथ संबोधित करेंगे. एक स्थानीय भाजपा नेता ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि पहली जनसभा पूर्वी गोदावरी जिले के राजमहेंद्रवरम स्थित वेमागिरि में दोपहर में आयोजित की जानी है. इसके बाद, दूसरी रैली शाम में अनाकपल्ली में होगी.
आंध्र प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ-साथ हो रहे हैं. राज्य में 13 मई को मतदान होना है.
राजग के सहयोगियों के बीच सीट-बंटवारा समझौते के तहत, तेदेपा को विधानसभा की 144 और लोकसभा की 17 सीट मिली हैं, जबकि भाजपा लोकसभा की छह और विधानसभा की 10 सीट से चुनाव लड़ रही है. वहीं, जनसेना लोकसभा की दो और विधानसभा की 21 सीट पर चुनाव लड़ रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन के ठिकानों पर रूस का हमला | News Headquarter | NDTV India