प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 5 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी बिलासपुर में बने AIIMS अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम कुल्लू के लिए रवाना होंगे.पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) 5 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जाएंगे.
पीएम मोदी बिलासपुर (Bilaspur) में बने एम्स (AIIMS) उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम कुल्लू के लिए रवाना होंगे. यहां वह अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का शुभारंभ करेंगे. साथ ही उनका बिजली महादेव जाने का कार्यक्रम भी है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पड्डल मैदान में एक रैली को वर्चुअली संबोधित किया. इस रैली को 'युवा संकल्प रैली' (Yua Sankalp Rally) नाम दिया गया था. इसकी खास बात यह थी कि क्यूआर कोड (QR Code) स्कैन होने के बाद ही इसमें लोगों को प्रवेश मिला था. इस रैली के लिए बीजेपी (BJP) के युवाओं का संगठन भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) हर सदस्य को कार्ड जारी किया था.
ये भी पढ़ें :
- यूपी : भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग, 50 से ज्यादा लोग झुलसे, 2 की मौत
- दिल्ली : गांजा पीकर 2 लड़कों ने बलि के नाम पर 6 साल के मासूम का रेता गला, अरेस्ट
- ‘भारत जोड़ो यात्रा' में 6 अक्टूबर को सोनिया गांधी, अगले दिन प्रियंका गांधी होंगी शामिल
Video:सभी के लिए स्वास्थ्यः भविष्य में साथ आगे बढ़ने की जरूरत