प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर दो बजे राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की सराहना की और कहा कि इसने युवाओं में नयी उम्मीद जगाई तथा गरीबों, आदिवासियों और वंचितों के बीच उनके द्वारा बनाए गए भरोसे को पुनर्जीवित किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर दो बजे राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देंगे. वे दोपहर दो बजे सदन को संबोधित करेंगे. इससे पहले उन्होंने कल लोकसभा में चर्चा का जवाब दिया था. पीएम मोदी ने कल लोकसभा में कांग्रेस की जमकर खिंचाई की. दुष्यंत कुमार की कविता के सहारे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोले, 'तुम्हारे पांव के नीचे ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं.'

संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना संबोधन दिया. पीएम ने कहा कि ED ने विपक्ष को एक मंच पर ला दिया. ये काम वोटर तक नहीं कर सके. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष ने आरोपों में पिछले नौ साल गंवा दिए. प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जो अभी-अभी जम्मू-कश्मीर से घूमकर आए, उन्होंने देखा होगा कि कितने आन-बान-शान के साथ वहां पर लोग आना-जाना कर सकते हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की सराहना की और कहा कि इसने युवाओं में नयी उम्मीद जगाई तथा गरीबों, आदिवासियों और वंचितों के बीच उनके द्वारा बनाए गए भरोसे को पुनर्जीवित किया. शाह ने कहा कि अपने सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ मोदी ने पुष्टि की कि भारत अपने ‘अमृत काल' में पीछे मुड़कर नहीं देख रहा है.

यह भी पढ़ें-
तुर्की और सीरिया में भूकंप से 15,000 से अधिक लोगों की मौत, तुर्की के राष्ट्रपति ने माना-"बेशक, कमियां हैं"
नोएडा में रोडवेज की बस ने होंडा मोटर कंपनी के कर्मचारियों को कुचला, 4 की मौत, 3 घायल
"बहादुर लड़की": सीरियाई लड़की के भाई को बचाने के वायरल वीडियो पर डब्ल्यूएचओ प्रमुख

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: NDA की जीत के बाद Devendra Fadnavis ने कहा- 'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं'